शाजापुर, 13 मार्च 2023/ मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत जिले मेँ दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों के नमूना एवं निरीक्षण की कार्यवाही का अभियान सतत जारी है। अभियान अन्तर्गत आज मिल्क कलेक्शन सेंटर-मस्ताना दूध डेयरी मक्सी से दूध एवं अनिक मिल्क प्रॉडक्ट प्रायवेट लिमिटेड शाजापुर से दूध का लीगल नमूने लिए गए। साथ ही कटारिया किराना स्टेशन रोड शाजापुर से अशोक घी एवं अरिहंत घी के सर्विलेंस नमूने लिए गए। इस प्रकार कुल 02 लीगल एवं 02 सर्विलेंस मेनुअल नमूने लिए गए।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :