शाजापुर,,
आज भारतीय किसान संघ के तत्वावधान मे आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय को तहसीलदार महोदय पंकज पवैया जी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया शाजापुर की बैठक जिला कृषि उपज मंडी किसान भवन में रखी गई जिसमें
के बिंदुओं पर ज्ञापन
प्रस्तुत किया गया
(1)वर्तमान में 4/5/6 मार्च को तेज बारिश एवं ओलावृष्टि आंधी के कारण किसानों के खेतों में खड़ी समस्त प्रकार की फसलें पककर तैयार थी जिसमें भयंकर नुकसान हुआ है जिसमें लागत निकलना मुश्किल है फसलों में चना धनिया गेहूं सर्वे करवाकर बीमा राशि एवं ₹40000 के मान से राहत राशि दिलवाई जाए
)2) समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली फसलों को बड़े तोल कांटे से खुलवाया जाए जिससे किसानों का समय एवं सही तोल हो सके
(3) किसान क्रेडिट कार्ड जिला सहकारी ऋण अदायगी 15 मार्च रखी गई है जिसको बढ़ाकर 15 मई किया जाए जिससे किसान और ड्यू ना हो सके
(4 )लिंक परियोजना में गांव में कार्य चालू है अधूरा छोड़कर बंद कर दिया गया है जिसमें अनेक किसानों का पाइपलाइन तोड़ी गई है जिसकी मरम्मत की जावे एवं जो गांव छोटे हैं बालू खेड़ा बापचा बिरगोद बढ़िया सोन रुड़की चौसला धारा खेड़ी पूर्व पश्चिम आदि गांव में योजना का लाभ दिलाया जाए
समस्त समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ एवं किसानों में संतोष किसानों में असंतोष बना हुआ है भारतीय किसान संघ आपसे मांग करता है कि समस्याओं एवं मांगों पर अपना ध्यान आकर्षित करें आदेश करें अन्यथा भारतीय किसान संघ प्रांत के सभी जिलों में 17 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगा
जिल के आए कार्यकर्ताओं नेउपस्थित कार्यकर्ता सवाई सिंह सिसोदिया जिला मंत्री अनिल जी पाटीदार जिला सह मंत्री मुकेश जी पाटीदार मीडिया प्रभारी ललित नागर सत्यनारायण पाटीदार तहसील अध्यक्ष तहसील मंत्री गजराज सिंह राजपूत तहसील उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह राजपूत तहसील सदस्य दिनेश मंडलोई युवा वाहिनी मेहरवान कराड़ा राधेश्याम भगवान सिंह कमल कराड़ा जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी