Katni News :
एंकर – मध्यप्रदेश के कटनी कलेक्टर का बच्चो के प्रति लगाव कुछ अलग ही लेवल का है कही वो बच्चो के लिए लायब्रेरी खुलवाते है, तो कभी आंखो का इलाज के लिए हैदराबाद भेजते है बच्चो के प्रति उनकी सोच क्या है इसकी एक और वीडियो समाने आई है जहां कलेक्टर अवि प्रसाद अनाथ बच्चो की मांग पर उनके संग होली खेलते दिखे। वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे क्या बच्चों के साथ बच्चे बने ये शख्स सच में कलेक्टर है। देखे वीडियो…..
वायरल वीडियो कटनी जिले के कलेक्टर निवास का बताया गया जहां आसरा बाल गृह के बच्चों के साथ रंग बिरंगे दिखे कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद कभी वो बच्चो को पिचकारी से रंग डालते तो कभी बच्चे….। दरअसल कुछ दिन पूर्व आसरा बाल ग्रह के रहने वाले बच्चो ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मिलकर उनके साथ होली खेलने की इच्छा जाहिर की थी। फिर क्या बच्चो के प्रति प्यार कहां मानने वाला था सो उन्होंने सभी बच्चों को अपने बंगले में होली के लिए निमंत्रण दे दिया और अधिकारियो और बच्चो के बीच वो भी होली का जमकर लुफ्त उठाते दिखे।
कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ नटखट अंदाज में होली खेल रहे बच्चों ने तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया जहां उन्हे बेहद खुशी मिली। बच्चों की इस खुशी ने रंगोत्सव के उल्लास को देखते हुए अवि प्रसाद भी काफी खुश नजर आए। उनके मुताबिक ये होली अब तक की सबसे अच्छी होली है जो उन्हें जीवनभर याद रहने वाली है। हालांकि बच्चो की इस होली और टोली में न सिर्फ कलेक्टर बल्कि डीआईजी सुनील जैन, डीएफओ गौरव कुमार, रेलवे एरिया मैनेजर आशीष रावलानी सहित जिले के मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ होली खेली।