खराब हुई फसल देखने किसानों के बीच गांवो में पंहुचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,किसानों से की चर्चा, सरकार से तुरन्त मुआवजे की मांग
देवास जिले में #सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरावां, ग्राम बालोन और पिरपाडिया में भी फसल का मौसम से बुरा हाल हुआ है। पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने किसानों के साथ जाकर फसल का मुआयना किया। साथ ही देवास जिला कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर संपूर्ण देवास जिले में सर्वे करने के लिए कहा। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि अब जनता पूछ रही क्या हुआ फसल बीमा का ? क्या हुआ भाजपा सरकार की घोषणाओं का ? #कांग्रेस मुख्यमंत्री से मांग करती है कि तुरंत इनका सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और किसानों को राहत दे