अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष ,देखे महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बन चुकी कई महिला अधिकारी,ओर महिला जनप्रतिनिधि की सफलता और कार्य
शहज़ाद खान।।
महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बन चुकी कई महिला अधिकारी,ओर महिला जनप्रतिनिधि जो न सिर्फ महिला हित में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन कराती है बल्कि प्रशासनिक ओर राजनीतिक जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं।।
हम बात कर रहे हैं मप्र के विदिशा की एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, शाजापुर SDOP श्रीमती दीपा डोडवे, जिला प्रशासन महिला सशक्तिकरण ओर महिला बाल विकास विभाग प्रभारी अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती दीपा टटवाड़े, पीएचई की श्रीमती रश्मि शर्मा, शुजालपुर नप अध्यक्ष श्रीमती बबिता परमार, महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक सुश्री प्रीति गुप्ता, की जो आपने क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बनी हुई है। जिनके पास अपने महकमो का उत्तरदायित्व है और जिसे वे पूरी शिद्दत से बखूबी निभा रही हैं। वे कठिन से कठिन समय में भी कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है। और शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जिले के दूरदराज के ग्रामों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास कार्य कर रही हैं ।
सर्वप्रथम बात की जाए वर्तमान में आईपीएस अधिकारी और विदिशा जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला की जिनकी कार्यकुशलता से जिले की कानून व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित हो रही है वे पूर्व में शाजापुर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में बेहतर सेवाएं दे चुकी है उनके कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था मजबूती के साथ संचालित हुई अपराधों पर अंकुश रहा और किसान आंदोलन के समय उन्होंने अपनी सूझबूझ से सभी मामलों को बेहतर और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया वह एक सजग और कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार एवं सख्त अधिकारी हैं जिनकी कार्यकुशलता से अपराधी भी थरथर कांपते हैं और हर काम समय पर होते हुए नजर आते हैं। वे वर्तमान में विदिशा की SP है।
बात शाजापुर एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे की की जाए तो वह 2020 में शाजापुर जिले में पदस्थ हुई और तब से ही शाजापुर अनुभाग का कार्यभार संभाले हुए हैं उनके अनुभाग के अंतर्गत 5 आने लगते हैं जहां की कानून व्यवस्था अपराधों पर अंकुश और लंबित अपराधों का निराकरण करने में वे काफी सफल साबित हुई है और हाईवे से लगे हुए एवं जिला मुख्यालय परिस्थितियों और जिला मुख्यालय पर स्थित उनके कार्यक्षेत्र में 24 घंटे ही कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर उनका फोकस रहता है जिसके चलते हुए सफलतापूर्वक कार्य करती हुई नजर आती है जिला मुख्यालय पर जहां हर समय केवल काम ही काम होता है महिला अधिकारी के रूप में वह सफलता से काम करती हुई एक युवा महिला अधिकारी साबित हो रही है
महिलाओं के उत्थान और महिला सशक्तिकरण की बात शाजापुर जिले में की जाए तो यहां पर सुश्री नीलम चौहान का नाम सबसे पहले सामने आता है वह दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी एक बेहतर अधिकारी शाजापुर जिले में साबित हो रही है 2013 से महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला सशक्तिकरण अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रही सुश्री नीलम चौहान ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिससे वह प्रदेश स्तर तक सम्मानित हो चुकी है और वर्तमान में वे महिला सशक्तिकरण विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का काम भी लंबे समय से सफलतापूर्वक संभाल रही है बाल विवाह रोकना या महिलाओं के लिए कोई भी काम हो उसे बेहतर तरीके से संपादित करती है
शाजापुर जिले में हाल ही में खाद्य एवं औषधि विभाग में पदस्थ हुई श्रीमती दीपा टटवाड़ा मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करती हुई अपनी पदस्थापना से ही देखी जा रही है उन्होंने हाल ही में शाजापुर जिले में पदभार संभाला है और पदभार संभालते ही उन्होंने जिले के कालापीपल सुजालपुर अकोदिया मक्सी बेरछा मोहन बड़ोदिया जिला मुख्यालय शाजापुर सहित कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए शुद्ध के विरुद्ध युद्ध मिलावट से मुक्ति अभियान को सफल बनाया है उन्होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है शुद्धता के साथ ही सामग्रियां लोगों को मिले यही हमारा सबसे पहला उद्देश्य है
राजनीति के क्षेत्र में सफल महिला राजनेता के रूप में सुजालपुर की श्रीमती बबीता परमार का नाम सबसे पहले जिले में सामने आता है जो वर्तमान में शुजालपुर नगर पालिका के अध्यक्ष हैं और पिछले 25 सालों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है वह कई पदों पर रह चुकी है और वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है प्रदेश स्तर की बात हो या राष्ट्रीय स्तर की बात हो बबीता परमार ने राजनीति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसके चलते सुजालपुर की नगर पालिका की अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में काम कर रही हैं और उनका कहना है कि महिलाओं के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं जिनका लाभ सभी को लेना चाहिए
महिला एवं बाल विकास विभाग की परीक्षा सुश्री प्रीति गुप्ता महिला सशक्तिकरण उन्मूलन और आंगनबाड़ियों में बच्चों को बेहतर पोषण आहार आदि के मामले में काम करने में सफल अधिकारी के रूप में साबित हुई है वे विभाग द्वारा समय समय पर दिए गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन, ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण व कुपोषण दूर करने हेतु जनजागरूकता के प्रयास, कोविड महामारी के पहली लहर के दौरान डोर टू डोर कांटेक्ट ट्रेसिंग, द्वितीय लहर के दौरान जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ड्यूटी, कोविड वेक्सिनेशन के लिए घर घर संपर्क कर महिलाओं को प्रेरित करने जैसे कार्यो में कभी पीछे नही हटी, उन्हें बेस्ट ऑफिसर आफ द मंथ के अवार्ड से कलेक्टर ने सम्मानित भी किया।
सलाहकार मानव संसाधन विकास के पद पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शाजापुर में पदस्थ श्री मति रश्मि शर्मा जी जल शक्ति अभियान और हर घर नल हर घर जल अभियान में बेहतर काम करते हुए सशक्त और कर्मठ महिला अधिकारी के रूप में सामने आई है
वे नवम्बर 2019 से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शाजापुर में पदस्थ है एवम शासन के अति महत्वाकांक्षी मिशन जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवम लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु प्रयासरत है।ग्राम सभा से लेकर ग्राम कार्ययोजना विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियों में नल जल योजना के प्रति अपनत्व की स्वामित्व की भावना जागृत करने हेतु प्रतिबद्ध दिखाई देती है