जिले में फ्लाइंग स्कॉट ने 12वीं की परीक्षा का निरीक्षण कर शासकीय मॉडल स्कूल बागली में दो नकल प्रकरण तथा पराग मेमोरियल कान्वेंट स्कूल सतवास में एक नकल प्रकरण बनाया
देवास
———
देवास जिले में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा नियमित एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा फ्लाइंग स्कॉट का गठन किया गया है। फ्लाइंग स्कॉट दल जिले में परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। नियुक्त फ्लाइंग स्कॉट द्वारा शासकीय मॉडल स्कूल बागली में संचालित हो रही 12वी की परीक्षा का निरीक्षण किया गया। परीक्षा में 2 दो नकल करते हुए परीक्षार्थियों के प्रकरण बनाये एवं पराग मेमोरियल कान्वेंट स्कूल सतवास में एक नकल का एक प्रकरण बनाया। जिसमें पर्यवेक्षक एवं केंद्र अध्यक्ष द्वारा द्वारा कार्यवाही की गई। फ्लाइंग स्कॉट में अनुविभागीय अधिकारी बागली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागली, तहसीलदार बागली, नायब तहसीलदार बागली एवं पटवारी दल के साथ बागली के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।