देवास = देवास नगर निगम के द्वारा बिना सोचे समझे अनेक काम एवं कार्यवाही की जाती रही है। वहीं नगर निगम के अधिकारी जो काम नहीं कर सकते वह भी कर देते हैं बाद में दोष काम कराने वाले के माथे माड़ देते हैं इसी तरह का वाकिया गुरुवार को आवास नगर मैं देखने में आया जहां एक पेकि के प्लाट पर निर्माणाधीन दिनेश शर्मा का मकान नगर निगम के द्वारा तोड़ दिया गया । जबकि मकान मालिक द्वारा कहा जा रहा है कि उसेने नगर निगम मे संपत्ति कर जमा की कार्यवाही की है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने नगर निगम की इस कार्यवाही को अमानवीय करार देते हुए हैं कहां है कि एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास में आकर सार्वजनिक रूप से बड़ी सभा में घोषणा कि थी कि आज से पेकि के प्लॉट पर निर्माण किया जा सकेगा , लेकिन अमल नहीं हुआ।
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇
वर्तमान में 2022 के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में लोगों से वादा किया कि हम चुनाव जीतेंगे तो पेकि के प्लाट पर मकान बनाने की अनुमति देंगे झूठे वादे करके चुनाव जीतने के बाद 6 माह हो चुके हैं आज तक नगर निगम में चुनी हुई भारतिय जनता पार्टी की परिषद ने पेकि के प्लाट को लेकर कोई अनुमति जारी नहीं कि हे । दूसरी और देश के प्रधानमंत्री आए दिन कह रहे हैं कि देश में हर व्यक्ति के पास मकान होगा बाबजूद देवास नगर निगम एक गरीब व्यक्ति का मकान तोड़ देती है। सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सांसद विधायक , महापौरइस घटना को लेकर पूरी तरह से मौन है। इस संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि जिस व्यक्ति का मकान तोड़ा गया है उसे तत्काल ही पाँच लाख की आर्थिक सहायता दी जाए एवं विधिवत रूप से पेकि के प्लाटों पर भवन बनाने की अनुमति भी जारी की जाए।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :