ज़िला अभिभाषक संघ शाजापुर ने ट्रेनो के स्टापेज के लिए,रेल प्रबंधक रेल मण्डल, भोपाल के नाम सोंपा ज्ञापन
शाजापुर,,
ज़िला अभिभाषक संघ शाजापुर द्वारा सोपे गए ज्ञापन में बताया कि
शाजापुर:- जिला मुख्यालय शाजापुर म.प्र. मे स्थित मुख्य रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज करने ज़िला अभिभाषक संघ शाजापुर ने ट्रेनो के स्टापेज के लिए,रेल प्रबंधक महोदय,रेल मण्डल, भोपाल म.प्र. के नाम शाजापुर रेल्वे स्टेशन उपनिरीक्षक एच.एम मिणा को ज्ञापन सोपकर विभिन्न ट्रेनो के स्टापेज की माँग की गई है जिसमें
1. साबरमति एक्सप्रेस प्रतिदिन
2.इन्दौर से ग्वालियर प्रतिदिन(रतलाम से भिंड)
3. बान्द्रा से झॉसी(साप्ताहिक)
4. सुरत से मुजफ्फरपुर (साप्ताहिक )
5. डोंड से ग्वालियर (साप्ताहिक)
6. ओखा से गोरखपुर (साप्ताहिक)ट्रेनो की माँग की गई है!
जिला मुख्यालय शाजापुर में कोरोना काल के पूर्व अधिकतर ट्रेनों का स्टापेज शाजापुर रेल्वे स्टेशन पर रहा है किंतु कोरोना काल के उपरांत शाजापुर रेल्वे स्टेशन पर निम्नाकिंत ट्रैनों का स्टापेज नही हो रहा जबकि, शाजापुर शहर जिला मुख्यालय होकर शाजापुर निवासीयो एवं आस-पास स्थित गांवो के निवासीयों को प्रतिदिन आवागमन हेतु ट्रेन में यात्रा करने हेतु शाजापुर से 26 कि.मी. दूर स्थित मक्सी रेल्वे स्टेशन जाकर अपनी यात्रा हेतु जाना पडता है। जिस कारण से शाजापुर शहर के एवं शाजापुर नगर के निकट स्थित गावों के निवासीयो को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके संबंध में पूर्व में भी कई सामाजिक संस्थाओ द्वारा ट्रेन स्टापेज के संबंध में निवेदन किया गया है। परंतु रेल्वे विभाग द्वारा ट्रेन स्टापेज हेतु कोई निर्णय नही लिया गया है। इस प्रकार नागरिकों को आवागमन हेतु असूविधा का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, प्रतिदिन शाजापुर के हजारो यात्री यहाँ रूकने वाली ट्रेनो में यात्रा करते है । यदि रेल्वे द्वारा → शाजापुर स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज किया जाता है तो रेल्वे को अत्यधिक लाभ होने की संभावना रहेंगी। पूर्व में इन ट्रेनो का स्टापेज शाजापुर नगर था किंतु कोरोना काल के पश्चात इन ट्रेनों का स्टापेज शाजापुर नही है। उक्त ट्रेनो के स्टापेज का ज्ञापन ज़िला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं अभीभाषक श्री के.के श्रीवास्तव ,संघ के उपाध्यक्ष एवं अभिभाषक श्री मदन सिंह चौहान,अभिभाषक श्री कृष्णकांत कराड़ा, अभिभाषक श्री अनिल माथुर,अभिभाषक श्री अखिलेश रजक,अभिभाषक श्री जावेद पठान सहित अन्य संघ के पदाधिकारी गणो ने ज्ञापन सोपकर स्टापेज की माँग की!