नर्मदा कालीसिंध लिफ्ट योजना में सोनकच्छ विधानसभा के बचे गांव को जोड़ने को लेकर श्री वर्मा ने विधानसभा में उठाई अपनी आवाज
देवास =सोनकच्छ विधानसभा से लगातार प्रदेश की विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोनकच्छ विधानसभा के अनेक गांव को कालीसिंध नर्मदा लिफ्ट योजना में बचे हुवे गावो को सम्मानित करने को लेकर विधानसभा में अपनी आवाज उठाई ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के कार्यकाल में उक्त योजना का क्रियान्वयन किया गया था लेकिन उस समय श्री कमलनाथ जी की सरकार गिर जाने से उक्त योजना में सोनकच्छ विधानसभा के बचे गांव को शिवराज सिंह सरकार ने अभी तक सम्मिलित नहीं किया है इसको लेकर श्री वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा कि मेरी
👇देखें श्री वर्मा का वीडियो👇
विधानसभा के निम्नलिखित गांव डिंगरोदा ,मोनसर ,मेरुखेड़ी दाता जागीर आलरी दखनीपुर खरेली नांदला ऊपडी खेड़ी, देवधर्म राजपुरा कंडारा खेड़ी आगरोद। पांदा कराडिया भंवरा पाड़लिया पीपला सड़क भटोनी बरखेड़ा जसमिया भानुखेड़ी रणायल गाडरी रतन खेड़ी बनारसी रंधन खेड़ी, चिड़ावद , ,भेरवा खेड़ी पालड़ि धतुरिया गोरवा ,बाला खेड़ा,बिसल खेडी, झाड़ खेड़ी, हरनावदा ,निपानिया ,टोक कला पोलाय ,फतनपुर, कलमा , मदद खेडी बीरगोद नावदा राबड़िया सिंदनी ,फतेहपुर खेड़ा जनौली ,बुजुर्ग ,नांदेड ,सवरसी बुदासा ,बुदासी ,कनेरिया किशनपुरा ,पीराखेड़ी ,देहरिया पांडिन निरलाखेड़ी मिर्जापुर ,भलाई कला भलाई खुर्द ,सुमरा खेड़ी, कुलाला ,भवरासा खेड़ा, सीख खेड़ी को लेकर मेरे द्वारा आवेदन दिया गया है निवेदन दिया गया लेकिन शिवराज सरकार द्वारा आज तक इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
आपसे अनुरोध है कि विधानसभा के बचे हुए गांव को सम्मिलित किया जाए।