अल्पसंख्यक कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास शाजापुर में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

शाजापुर

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर के नेतृत्व में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेंद्र देवड़ा की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास शाजापुर में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान ऑन शिविर 2022-23 के तारतम्य में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री राजेंद्र देवड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर ने अपने संबोधन में कहा कि आप युवा है, आपमें अदम्य शक्ति है, अपने में कुछ कर गुजरने की तमन्ना पैदा करे। अपने अन्दर और बाहर सम्भावनायें खोजे, अवसर पैदा करे, तो आपकी उड़ान को कोई नहीं रोक सकता । उच्च लक्ष्य तय करे और इसे पाने के लिये जुट जाये। साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं अन्य कानूनो की जानकारी देते हुए कहा कि अपने अधिकारो से पहले अपने कर्तव्यों को समझे। साथ ही उपस्थित छात्राओं एवं शाला परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित कर स्त्री पुरूष समानता के बारे में बताते हुए कहा कि संसाधनों एवं अवसरों की उपलब्धता की दृष्टि से स्त्री और पुरूष में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। सभी स्त्री हो या पुरूष, सभी को आर्थिक भागीदारी एवं निर्णय प्रक्रिया में समान रूप से देखा जाता है। महिलाओं के संरक्षण अधिनियम से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए छात्राओं को विशेष तौर पर बताया कि आपको किसी भी प्रकार से कोई परेशान कर रहा है, या किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ या छोटी-मोटी घरेलु हिंसा हो रही है तो उसकी जानकारी अपने भाई-बहिन, माता-पिता या शिक्षक को अवश्य दें, नहीं तो ऐसी छोटी-छोटी बातें छुपाने से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती है, आप जागरूक रहें क्योंकि जागरूकता ही बचाव है एवं महिला सशक्तिकरण, पॉक्सो एक्ट भारतीय दण्ड संहिता एवं संविधान के बारे में सारगर्भित एवं विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा महिलाओं संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं आत्मारक्षा के बेसिक नियम बतायें।

शिविर का संचालन छात्रावास के संचालक श्री अर्जुन मालवीय एवं आभार छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सरस्वती वर्मा द्वारा किया गया। शिविर में छात्रावास एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का समस्त स्टाफ एवं 70 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं।
Department of Law & Legislative Affairs, Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP #jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |