शाजापुर, 26 फरवरी 2023/ ग्राम मांगलिया के रहने वाले श्री राजेंद्र सिंह पाल पिता श्री कालू सिंह जो कि दोनों पैरों से 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है, को अपनी दुकान पर आने-जाने में तथा जीवन के अन्य दैनिक कार्यो के लिये आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
श्री राजेंद्र सिंह पाल की गांव में किराने की छोटी सी दुकान है। दुकान के लिये मो. बड़ोदिया से किराने का सामान लाने का कार्य उसके लिये बड़ा चुनौतिपूर्ण था। उसकी सारी दिक्कत अब खत्म हो गई है। उसे गत दिनों कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मोटोराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान की। ट्राईसिकल मिलने से उसके दुर्गम लगने वाले कार्य सुगम हो गये है। इससे वह अत्यंत प्रसन्न है। दिव्याग राजेंद्र सिंह पूर्णत: दिव्यांग होकर वह अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो सकता है। उसने बताया कि वह अपनी माता जी के साथ गांव में निवास करता हैं। दिव्यांग होने के कारण वह अभी तक अविवाहित है। उसके दो भाई भी है जो अलग-अलग रहते हैं। राजेंद्र सिंह अपनी माता के साथ ग्राम मांगलिया में निवास करता हैं। उसने ट्राईसिकल मिलने पर कलेक्टर को धन्यवाद दिया है।
कलेक्टर श्री जैन ने राजेन्द्र सिंह को हेलमेट पहनाकर रवाना किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपंसचालक सामाजिक न्याय श्री अजीत श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, सामाजिक न्याय विभाग से श्री नरेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।