(Good Samaritan person) जंगल के बीच खून से लथपथ चार घायलों के लिए देवदूत बने SP अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल,देखे वीडियो क्या बोले SP
शहजाद खान,
शाजापुर,
जंगल के बीच सड़क पर घायल हुए चार घायलों के लिए एसपी जगदीश डाबर देवदूत साबित हुए.
#Jagdish_dawar_sp
उन्होंने अपने चालक और गनर की मदद से घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां 4 रो का इलाज चल रहा है.
#Shajapur_police
एसपी जगदीश डाबर ने
बताया कि वह मक्सी थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थे
#Good_Samaritan_person)
तभी जंगल के बीचों बीच सड़क किनारे 4 युवकों को घायल अवस्था में देखा. तो स्वयं की गाड़ी उन्हें लेकर मक्सी अस्पताल आये। अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 4 रो का इलाज जारी है.
#Golden_hour (medicine)
ग्राम बघेरा में दो बाइक आमने सामने टकराई थी इस दौरान
वासुराम परमार उनके पुत्र राकेश परमार निवासी बघेरा जीवन और उनका भाई मोहन पिता माला राम निवासी मंगल नगर खिलचीपुर घायल हुए इस दौरान मक्सी थाने के टीआई गोपाल सिंह चौहान, सूचना संकलन आरक्षक शेखर जाट आदि मौजूद रहे
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇इसकी वीडियो नीचे देखे
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇क्या बोले sp इस विडियो के देखें जीके
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇
ट्वीटर पर फॉलो करें👇👇
https://twitter.com/shajapur_sp?t=p2njidx070LWFv7kJa0Ciw&s=09
https://twitter.com/KhanMaksi?t=2tC-nm9_AMnha3eEDj3zfQ&s=09