हार्ट अटैक से संबंधित मरीजों के लिए सीपीआर देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम शाजापुर जिले में 2 स्थानों पर हुए आयोजित एसपी सहित अफसर रहे मौजूद
शाजापुर,,
आज जिला शाजापुर में 02 स्थानों
*C.P.R. (Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण* दिया गया। जिला मुख्यालय शाजापुर में डॉ सचिन नायक द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे श्री जगदीश डावर पुलिस अधीक्षक शाजापुर, डॉ बीएस मीणा सिविल सर्जन, डॉ आलोक सक्सेना, डॉ गोविंद शर्मा, श्री विक्रम सिंह भदोरिया रक्षित निरीक्षक, टीआई लालघाटी राकेश सिन्हा एवं पुलिस विभाग के 170 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। साथ ही अनुभाग शुजालपुर में डॉ अमित सोनी सिविल सर्जन द्वारा सीपीआर के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी एस बघेल, थाना प्रभारी शुजालपुर सिटी सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी जितेंद्र वर्मा एवम 85 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पर आज जिले में दो स्थानो पर पुलिस लाइन शाजापुर एवं जे एन एस महाविधालय शुजालपुर में हार्ट अटैक से संबंधित मरीजों के लिए सीपीआर देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। #MPpolice #Shajapurpolice @DGP_MP @MPPoliceDeptt @IgpUjjain pic.twitter.com/OsE8vCGJJi
— @shajapur_sp (@shajapur_sp) February 25, 2023
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर प्रदेश भर मेंं 250 से अधिक स्थानों पर शनिवार को 22 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके परिजनों ने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) प्रशिक्षण प्राप्त किया।#VaadaVardiKa #CPRTraining #MPPolice pic.twitter.com/dvFT91kTKD
— Madhya Pradesh Police (@MPPoliceDeptt) February 25, 2023