नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों एक बार फिर खूब मारपीट हुई। जिसमें कई पार्षद घायल हो गए। एक महिला पार्षद ने अपने हाथ से निकलता खून दिखाया । आप ने आरोप लगाया कि महापौर पर भी हमला किया गया । भाजपा ने भी आप पार्षदों पर हमले का आरोप लगाया। एक पार्षद की हालत खराब हो गई ।
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇
इसलिए हुआ विवाद-
दरअसल, काउंटिंग के दौरा एक वोट को मेयर ने अनवैलिड घोषित कर दिया था। इसके बाद रीकाउंटिंग का आदेश दिया गया । इसी आदेश के बाद हंगामा शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो स्टैंडिंग कमेटी के चुने हुए सदस्यों की पहली लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार कर दिया तो रिकॉउंटिंग के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से मना कर दिया। इस पर मेयर और निगम सचिव के बीच तल्ख बातचीत हो गई। दोनों के बीच हुई तनातनी के दौरान भाजपा पार्षदों ने अनवैलिड वोट को वैलिड करने की मांग की तो मेयर ने कहा कि अनवैलिड वोट को मान्य नहीं कर सकते । इस पर भाजपा पार्षद टेबिलों पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोकने अअढ पार्षद आगे बढ़े तो दोनों पार्टियों के पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :