शाजापुर, 24 फरवरी 2023/ विगत दिवस आनंद विभाग द्वारा आयोजित अल्पविराम परिचय कार्यशाला में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भौतिक प्रगति के साथ-साथ नागरिकों को आंतरिक आनंद की अनुभूति भी हो इसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आनंद विभाग के माध्यम से निरंतर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि दूसरों की मदद से हमारे आंतरिक आनंद में बढ़ोतरी होती है और एक सकारात्मक सोच का विकास होता है। अल्पविराम कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं से जुड़ कर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक सोच का विकास कर आनंद की अनुभूति कराई जा सकती है। शासकीय सेवक यदि स्वयं आनंदित रहेंगे, तो वह दूसरों को भी आनंदित रहने का मार्ग प्रशस्त कर सकते है। इसका लोक सेवाओं के प्रभावी प्रबंधन तथा प्रदाय से भी सीधा संबंध है। अल्पविराम कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान भोपाल से डॉ समीरा नईम, डॉ मंगलेश जायसवाल, कृपाली राणा, राज्य आनंद संस्थान के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर शिरीष सुमन शर्मा ने कार्यक्रम को संचालित किया कार्यक्रम में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, महिला बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण हेतु संस्थान में पंजीकृत प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :