चोरी, 50 हजार नकदी ओर डेढ़ लाख के जेवर पर हाथ साफ, शाजापुर जिले का मामला

सलसलाई पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम बुड़लाय-चितावद रोड स्थित एक किसान के मकान को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए वहां से 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख की नकदी पर हाथ साफ किया। जब यह वारदात हुई उस समय घर वाले खेत पर गए हुए थे। लौटकर आए तो बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके थे।

फरियादी पृथ्वी सिंह पिता बापूलाल परमार ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया हुआ था। शाम 5 बजे जब वह वापस घर आया तो देखा कि मकान का ताला गायब था और दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो वहां रखी पलंग पेटी खुली पड़ी थी ।

जब सामान की जांच की तो उसमें से एक मंगल सूत्र 10 मोती का, कान के कुंडल एक जोड़, चांदी की झूमकी, पायल, करोंदा, हाथ फूल सहित करीब 50 हजार के जेवर गायब थे। वहीं घर में
रखी करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी भी गायब थे। पृथ्वी परमार ने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर चोरी गया सामान दिलाने की मांग की है। सलसलाई पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |