सलसलाई पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम बुड़लाय-चितावद रोड स्थित एक किसान के मकान को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए वहां से 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख की नकदी पर हाथ साफ किया। जब यह वारदात हुई उस समय घर वाले खेत पर गए हुए थे। लौटकर आए तो बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके थे।
फरियादी पृथ्वी सिंह पिता बापूलाल परमार ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया हुआ था। शाम 5 बजे जब वह वापस घर आया तो देखा कि मकान का ताला गायब था और दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो वहां रखी पलंग पेटी खुली पड़ी थी ।
जब सामान की जांच की तो उसमें से एक मंगल सूत्र 10 मोती का, कान के कुंडल एक जोड़, चांदी की झूमकी, पायल, करोंदा, हाथ फूल सहित करीब 50 हजार के जेवर गायब थे। वहीं घर में
रखी करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी भी गायब थे। पृथ्वी परमार ने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर चोरी गया सामान दिलाने की मांग की है। सलसलाई पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।