टवेरा कार में रखे पटाखे में हुआ विस्फोट, एक किशोर मौत,तीन किशोर गंभीर घायल पुलिस ने फटाका लोड करने वाले के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज
देवास। जिले के नेमावर थाना क्षेत्र में बारात निकालने के दौरान चलाने के लिए टवेरा वाहन में रखें पटाखे में अचानक विस्फोट हो गया जिसके चलते टवेरा के परखच्चे उड़ गए। साथ ही चार किशोर गंभीर घायल हो गए। वही एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरात निकालने के दौरान टवेरा गाड़ी में विस्फोट हो गया। जिससे 4 किशोर सावन पिता दीपक शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी नेमावर, शुभम पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 18 वर्ष, निखिल पिता दिनेश गुर्जर उम्र 15 वर्ष और लक्की पिता गोपाल गुर्जर उम्र 15 वर्ष सभी निवासी मेला रोड नेमावर गंभीर घायल हो गए।सभी घायलों को उपचार के लिए हरदा रेफर किया था लेकिन सावन शर्मा की मौत हो गई। एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वाहन में फटाखा रखे होने के कारण उसमें विस्फोट हुआ था। ड्राइवर कमलेश की रिपोर्ट पर जिसमें फटाके लोड किए थे उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इतना जोर का धमाका पहले हमने कभी नहीं देखा।बताया जा रहा है कि बारात घर से गार्डन की ओर जा रही थी तभी यह विस्फोट हुआ।