ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण पर रोक लगाने के लिए 9 लोगो शाजापुर SDM ने जारी किया नोटिस, मामला कालोनी सेल द्वारा कार्यवाही का
शाजापुर शहज़ाद खान) शाजापुर कलेक्टर कार्यालय के कालोनी सेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के भी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
इसके अंतर्गत मोहन बड़ोदिया क्षेत्र के 9 लोगो नोटिस जारी किए गए है । और 15 दिवस की अवधि में जवाब मांगा है अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही होगी।
👇इन लोगो को दिया नोटिस👇
दुर्गाशंकर पिता भंवरलाल निवासी मोमन बड़ोदिया और कमलकिशोर पिता दुर्गाशंकर • निवासी मोमन बड़ोदिया को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोमन बड़ोदिया में 0.4180 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर भूखंड बेचे जा रहे हैं।
• जगदीश पिता फूलचंद पाटीदार निवासी ग्राम मोल्याखेड़ी तहसील नलखेड़ा जिला आगर को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में 0.3340 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया है।
कैलाश पाटीदार पिता कन्हैयालाल निवासी ग्राम मोल्याखेड़ी तहसील नलखेड़ा। जिला आगर को जारी नोटिस में कहा गया। है आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में 0.1840 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया है। .
• खूबचंद पिता लीलाधर निवासी मोहन बड़ोदिया जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में 0.2725 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया।
• मांगीलाल पिता शिवनारायण
निवासी मोमन बड़ोदिया को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में 0.3970 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया है।
• मोहनलाल पिता हरिनारायण राठौर निवासी मोमन बड़ोदिया को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में विभिन्न सर्वे क्रमांक की 0.4180 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया है।
– राकेश पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी मोमन बड़ोदिया को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में (0.2090 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया है।
– सतीशचंद्र पिता नाथूलाल निवासी मोमन बडोदिया को जारी नोटिस में कहा गया है। कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में 0.8736 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया है।
विश्वास पिता सतीश गुप्ता निवासी मोमन बड़ोदिया को जारी किए नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ग्राम मोमन बड़ोदिया तहसील मोहन बड़ोदिया में 0.2874 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी का विकास पाया गया है।