कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद, हुई गली गलौच,पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने मामला शांत करवाया, देखे वीडियो
हरदा- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
दिग्यविजय सिंग हरदा जिले की टीमरनी विधानसभा के ग्राम सोडलपुर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कन्हा बाबा समाधी स्थल पर पुष्प मला अर्पित की। इस दौरान वे सेक्टर व मंडलम के पदाधिकारियों से बंद कमरे मे आगामी 2023 विधानसभा चुनाव पर किया मंथन।
पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य दिग्यविजय सिंग टिमरनी विधानसभा के ग्राम सोडलपुर पहुंचे उन्होंने कांग्रेस के सेक्टर मंडलम पदाधिकारियों से चर्चा की। चर्चा में कार्यकर्ताओं ने आरोप प्रत्यारोप लगाए जिसमे गाली गलौच हुई और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए जिन्हें राजा सहाब ने शांत किया
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇