एसपी।जगदीश डाबर का नवाचार,, कंजर समाज सुधार के लिये पुलिस की पहल, अपराध छोडो, पुलिस का साथ पाओ,

शाजापुर,
एसपी जगदीश डावर की एक सोच अपराध मुक्त एवं भय मुक्त वातावरण हो जिले का इस भावना को क्रियांवित करने के लिए पुलिस अधीक्षक शाजापुर द्वारा बहु आयामी प्रयास किये जा रहे है । जहां एक ओर जिले के मुख्य शहरो मे, शहर सुरक्षा अभियान के तहत सीसीटीवी केमरे लगाये जाने की पहल जिले वासियो से की है वंही सुरक्षा का दुसरा पहलु 59 आपराधिक प्रवृति के कंजर लोगो के सुधार के लिए भी एक अभियान की पहल की गई है । कंजर समाज सुधार हेतु अपराध छोडो पुलिस का साथ पाओ अभियान के तहत कंजर क्षेत्र में जाकर वहा के लोगो से चर्चा करना, बैठक लेना व अपराधा छोडने तथा इस कार्य में यथोचित मानवीय सहयोग एवं सुधार किए जाने के संबंध में बैठको में समझाईश दी जा रही है, तथा थाना सुन्दरसी, अकोदिया, बेरछा, मो.बडोदिया आदी थाना क्षेत्रो में कंजर समाज के लोगो की बैठके ली जा कर लगातार समझाईश दी जा रही है । दिनांक 11.02.23 को पुलिस अधीक्षक शाजापुर एवं उनके अधिनस्थ अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा सुन्दरसी के माधोपुर देवडा के कंजरो की बैठक रखी गई थी , जिसमें उक्त बातो के अलावा कंजर समाज के स्कूली बच्चो को पाठन सामाग्री भी वितरीत की गई जिसमें वृद्धजन , युवा , महिलाए , बच्चे सभी शामिल हुए थे । इसी अनुकम में आज दिनांक 15.02.2023 को भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला शाजापुर श्री जगदीश डावर के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर श्री टी. एस. बघेल के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी अनुभाग बेरछा श्री भविष्य भास्कर के नेतृत्व में पुलिस थाना सुंदरसी क्षेत्र के ग्राम माधोपुर, देवहुडा में कंजर समाज को मुख्य सामाजिक धारा में लाने के प्रयास में ग्राम मे व हेतु शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे ग्राम माधोपुर व देवहुडा मे जिला पंचायत के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना अधिकारी जिला शाजापुर श्रीमती प्रतिभा जैन, द्वारा महिलाओ को स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार व आजीविका के विभिन्न साधनो की जानकारी दी गई ।

महिलाओं को स्व – सहायता समुह के विभिन्न नियमों, संचालन प्रक्रिया तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई शिक्षित महिलाओ व पुरूषो को उनकी योग्यता के आधार पर शासन माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के विभिन्नो माध्यमों से अपराध मुक्त जीवन यापन करने के बारे मे जानकारी प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त आगामी दिनों में दोनो ग्रामों में संयुक्त कैम्प लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निवारण किया जावेगा । एसडीओपी महोदय बेरछा , भविष्य भास्कर द्वारा उपयुक्त प्रशिक्षण व निरंतर अभ्यास के पश्चात विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से नौकरी एवं व्यवसाय के क्षेत्र में अपना केरियर बनाने हेतु प्रेरित किया गया । उक्त कार्यक्रम मे ग्राम माधोपुर व देवडा की करीबन 300 महिलाओ व 150 पुरूष उपस्थित रहे शिविर में सहायक ब्लाक अधिकारी श्री अमित सावनेर, रतन सिह परमार, थाना प्रभारी पुलिस थाना सुंदरसी, स. उनि. प्रदीप सिंह तोमर, आर. ओम प्रकाश पटेल, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |