शाजापुर, 14 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में मुख्य रूप से ग्राम हीराना के प्रहलाद ने नल लाईन जुड़वाने, शाजापुर वार्ड नं. 3 के मोहनलाल ने भू-आवासीय पट्टा प्रदान करने, शुजालपुर के लक्ष्मीनारायण ने गरीब निर्धन लावारिस बच्चों के लिये छा्त्रावास व स्कूल के लिये सरकारी जमीन लीज पर प्रदान करने, गुलाना के जयराम ने वन विभाग की जमीन पर से कब्जा हटवाने, शाजापुर के सुनील श्रीवास्तव ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने, दिल्लोद के ग्रामीणों ने आम रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिये गये।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :