शिक्षकों को ऊर्जा साक्षरता पोर्टल का प्रशिक्षण दिया, नोडल ऑफिसर एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया, सहित कई अफसर रहे मौजूद
शाजापुर, 14 फरवरी 2023/ ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत आमजनों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने एवं अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़कर ऊर्जा साक्षर बनाए जाने के उद्देश्य से आज 14 फरवरी 2023 को शाजापुर स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 75 शिक्षको को ऊर्जा साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में ऊर्जा साक्षरता अभियान जिला शाजापुर के तहसील स्तरीय नोडल ऑफिसर श्री विजय पगारे एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री दीपक चौबे द्वारा प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि अभियान से जुड़ने के लिए सर्वप्रथम UShA पोर्टल एवं UShA एप पर पंजीयन किया जाता है। पंजीयन उपरांत वीडियो लेक्चर के माध्यम से उपयोगकर्ता ऊर्जा संरक्षण से संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त की जाती है। वीडियो लेक्चर्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर बनाई गई मॉड्यूल प्रश्नोत्तरी को सफलता पूर्वक पूरा किए जाने पर ऊषा-मित्र प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यशाला में ऊर्जा साक्षरता अभियान के नोडल ऑफिसर एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री बीरमसिंह सोंधिया एवं डाईट प्राचार्य श्री दिलीप देशमुख, वरिष्ठ व्याख्याता श्री बालेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।