Shajapur
Sp जगदीश डावर के निर्देशन , अति . पुलिस अधीक्षक, टी.एस. बघेल के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी अनुभाग बेरछा भविष्य भास्कर के नेतृत्व मे Sp शाजापुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 11.02.2023 को पुलिस थाना सुंदरसी क्षेत्र के ग्राम माधोपुर , देवहुडा में कंजर समाज को मुख्य सामाजिक धारा में लाने के प्रयास के फलस्वरूप कंजर समाज सुधार समिति का गठन किया जाकर उनको अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने व समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के संबंध में एसडीओपी महोदय बेरछा , एसडीओपी शाजापुर व अति . पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर द्वारा समझाईश दी गई व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कंजर समाज सुधार सम्मेलन ग्रामीण जनो से चर्चा कर रूबरू मे अवैधानिक गतिविधियो मे लिप्त रहने से होने वाली हानि तथा मुख्य धारा मे जुडने से होने वाले लाभ , विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध मे तथा समाज की महिलाओ को स्वच्छता तथा परिवार के पालन पोषण के अन्य विकल्पो के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा ग्राम माधोपुर व देवडा के कंजर समाज के नागरिको को अपराध न करने की शपथ दिलवाई । कंजर समाज के बच्चो मे पढाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये बच्चो को पेन कापी किताबे तथा चाकलेट वितरित की गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की पहल पर कंजर समाज के एसे लोग जो कि पूर्व मे आपराधिक गतिविधियो मे शामील थे उनके द्वारा बताया गया कि जब हम अपराध करने जाते थे तो हमे एक पल भी सुकुन नही रहता था तथा हमेशा पुलिस का डर सताता रहता था अब हमने अपराध करना छोड़ दिया है तथा खेती करने लगे है तो हमे पुलिस का भय नही है ओर पुलिस हमारे साथ हमेशा है । उक्त कार्यक्रम मे श्री लाड सिह हाडा , सरपंच ग्राम माधोपुर , श्री रंजीत सिह हाडा , पटेल ग्राम देवहुडा तथा रतन सिह परमार , थाना प्रभारी पुलिस थाना सुंदरसी , स . उनि . प्रदीप सिंह तोमर , आर . ओम प्रकाश पटेल व आर . मनोज शर्मा भी उपस्थित थे ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :