किसानों को गेहूं उपार्जन के लिए अपने मोबाईल से ही पंजीयन करने के लिए प्रेरित करें- कलेक्टर श्री जैन — उपार्जन पंजीयन के लिए स्थापित केन्द्रों के प्रबंधको एवं ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

शाजापुर

रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 06 फरवरी 2023 से शुरू हो रहे पंजीयन के लिए किसानों को अपने मोबाईल से ही पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। इससे पंजीयन केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं बढ़ेगी। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समर्थन मूल्य पर उपार्जन पंजीयन के लिए स्थापित केन्द्रों के प्रबंधको एवं ऑपरेटर्स के प्रशिक्षण में कही। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन, सीईओ सीसीबी श्री आरके दुबे, एनआईसी सूचना अधिकारी श्री विवेक महावर सहित नागरिक आपूर्ति निगम,सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक एवं कम्प्यूटर्स ऑपरेटर्स उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 06 फरवरी 2023 से 28 फरवरी तक किसानों का पंजीयन किया जाना है।

आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में किसान द्वारा विक्रय किये जाने वाली गेहूँ, चना, सरसो एवं मसूर के उपार्जन पंजीयन के लिए स्थापित केन्द्रों के प्रबंधक/कम्प्यूटर आपरेटर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री दिनेश ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसान पंजीयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। किसानों के पंजीयन कराने के लिए एम.पी. किसान एप, एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर केफे का विकल्प मौजूद है। किसानों को स्वयं अपने मोबाईल से पंजीयन कराने के लिए भी प्रेरित करें।

प्रशिक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि 05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित विकास यात्रा में सभी प्रबंधक, सहायक एवं विक्रेता महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें। वे अपनी संस्था द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान एवं संस्था की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें, विकास यात्रा के दौरान KCC या अन्य प्रकार के आवेदन पत्र हितग्राहियों से प्राप्त कर संबंधित विभागो को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित करेगें। कलेक्टर द्वारा विक्रेताओ को निर्देशित किया गया कि 31 मार्च 2023 तक मोबाईल सीडिंग एवं आधार ईकेवायसी का कार्य शत्प्रतिशत पूर्ण करेगें पंजीयन कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर वरिष्ठ अधिकारियो से सम्पर्क कर निराकरण करायेगें।

#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |