शाजापुर | बेरछा थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर लालाखेड़ी जोड़ से एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। थाना प्रभारी इनीम टोप्पो ने बताया कि प्रधान आरक्षक विशाल पटेल और जीवन पांचाल ने बाइक से जा रहे संजय पिता हुकुमसिंह गुर्जर को लालाखेड़ी जोड़ पर रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से देसी कट्टा मिला। इस पर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। यहां प्रकरण दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी संजय को एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :