विकास यात्रा का ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें- कलेक्टर श्री जैन

शाजापुर

05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले में विधानसभावार निकाली जाने वाली विकास यात्राओं का ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज विकास यात्रा के लिए तैयार की गई रूपरेखा की जानकारी देते हुए दिये। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह (वर्चुअल रूप से) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि विकास यात्राओं का आयोजन समस्त ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डों में किया जायेगा। विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को आमजनता के साथ साझा करने एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशीला रखना है। विकास यात्राओं में गणमान्य नागरिक, सामाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वालेंटियर्स, विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों एवं आम नागरिकों को सम्मिलित किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि विकास यात्राओं का संचालन विधानसभावार किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा में एक विकास यात्रा निकाली जायेगी जो सभी ग्रामों से होकर गुजरेगी। विकास यात्रा में सबसे आगे विकास पताका ध्वज के रूप में रहेगी। विकास रथ विकासखण्ड एवं विधानसभावार रहेगा। विकास रथ के चारों ओर विकास से संबंधित फ्लेक्स लगाए जायेंगे और रथ में माईक सिस्टम ऑडियो-विजुअल सुविधाएं भी रहेंगी।

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विकास यात्राओं के आयोजन एवं मॉनिटरिंग के लिए उत्तरदायी बनाया है। विकास यात्राओं में जनअभियान परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विकास यात्रा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे पहुंचने के पहले इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। ग्राम के विभिन्न स्वीकृत, पूर्ण हुए विकास कार्यों का लोकार्पण, शीलान्यास, भूमि पूजन के लिए पहले से तैयारी रखें। साथ ही जनसेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों एवं हितलाभ का वितरण कराएं। बीमा सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन भरवाकर उन्हें बीमा योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें। हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें। दिव्यांगों का शतप्रतिशत सत्यापन एवं शेष रहे दिव्यांगजनों को सूची में शामिल कर उनके यूडीआईडी कार्ड एवं सहायक कृत्रिम उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए चिन्हांकित करें। लाड़लियों का स्वास्थ्य सम्मेलन आयोजित कर उनका हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप इत्यादि की जाँच करवाएं। कोविड एवं अन्य कारणों से अनाथ हुए बच्चों की पहचान कर उनकी सूची तैयार कराएं। ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों एवं समूहों के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणजनों का पंजीयन करवाएं। ग्रामों को प्लास्टिक मुक्त किये जाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाएं एवं पलास्टिक संग्रहण कराएं। जनसेवा अभियान के दौरान बनाए गए आयुष्मान कार्डों का वितरण तथा शेष रहे आयुष्मान कार्ड बनाएं जाकर शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें। विकास यात्रा के दौरान वृक्षारोपण भी कराएं। इस मौके पर कलेक्टर ने विकास यात्रा के दौरान अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों से कार्यवाही करने के लिए कहा।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |