जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाले आरोपीगण को सजा

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर के द्वारा आरोपी अर्जुन‍ सिंह पिता हिन्‍दू सिंह गुर्जर आयु 21 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव थाना लालघाटी जिला शाजापुर को धारा 307 भारतीय दण्ड संहिता में 3 वर्ष 6 माह का सश्रम कारावास एवं 100 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा आरोपीगण राजेश पिता हिन्दू् सिंह गुर्जर आयु 23 वर्ष, हिन्दू सिंह पिता उमराव सिंह गुर्जर आयु 55 वर्ष, लाडसिंह पिता माधुसिंह गुर्जर आयु 30 वर्ष निवासीगण ग्राम हरणगांव थाना लालघाटी जिला शाजापुर को धारा 307/34 भारतीय दण्ड संहिता में साढे तीन – साढे तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 100-100 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
सुश्री प्रेमलता सोलंकी, उपंसचालक (अभियोजन) जिला शाजापुर द्वारा बताया गया कि, फरियादी लाखन सिंह गुर्जर निवासी हरणगांव एवं हिन्दू सिंह गुर्जर की जमीन पास-पास है। दिनांक 18/07/2018 से करीब 15-20 दिन पहले फरियादी की पडत जमीन को माधुसिंह तथा लाडसिंह जोतने लगे थे। जिस पर फरियादी तथा उसके पिता द्वारा जमीन को जोतने से मना किया गया था। दिनांक 18/07/2018 को शाम करीब 07 बजे फरियादी हरणगांव जोड के पास उसकी बीड में था। उस समय गांव का अर्जुन सिंह पिता हि‍न्दू सिंह गुर्जर हाथ में फर्सी लिए, राजेश पिता हिन्दू सिंह हाथ में लाठी लिये, लाडसिंह पिता माधुसिंह हाथ में लाठी लिए तथा हिन्दू सिंह पिता उमराव सिंह हाथ में कुल्हाडी लिए आये। हिन्दू सिंह ने गाली देते हुए बोला कि आज जान से खत्म कर दो, मारो साले को, इतने में अर्जुन सिंह ने फरियादी को जान से मारने की नियत से फर्सी से सिर में मारी जिससे सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा, दूसरी बार फर्सी मारी जो फरियादी ने हाथ में झेल ली जिससे उसे चोट लगी। राजेश ने फरियादी को लाठी की मारी जो उसे दाहिने कनपटी पर लगी। लाडसिंह ने फरियादी को लाठी की मारी जो उसे पीठ व मॅुह पर लगी। फरियादी भागने लगा तो हिन्दूं सिंह कुल्हाडी लेकर सामने हो गया और सभी ने फरियादी को घेर लिया तथा अश्लील गालियां देकर बोले कि यहां से जमीन छोडकर भाग जाओ नही तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी ने बागड में कूदकर जान बचाई नहीं तो आरोपीगण उसे मौके पर ही मार देते।

फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना लालघाटी पर दिनांक 18/07/2018 को की जिस पर से प्रथम सूचना रिपेार्ट दर्ज कर अनुसंधान के पश्चात आरोपीगण के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया ।

प्रकरण में उपसंचालक अभियोजन शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी व अतिरिक्त डीपीओ श्री रमेश सोलंकी के द्वारा पैरवी की गई।उपसंचालक अभियोजन शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी के द्वारा प्रकरण में अंतिम तर्क किए गये। माननीय सत्र न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आई साक्ष्य एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुये आरोपीगण को दोषसिद्ध किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |