शाजापुर, 19 जनवरी 2023/ मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश प्रसारित किये गये है।
जारी निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जनोत्सव के रूप में किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि गणतंत्र दिवस के आयोजन में जिले के नागरिक बड़ी संख्या में और बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस दृष्टि से सुनियोजित रूपरेखा तैयार कर आयोजन की व्यापक तैयारियों की जाएं ताकि संपूर्ण जिले में राष्ट्रभक्ति के साथ उत्सवी वातावरण का निर्माण हो। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। आम जनता को कार्यक्रम में भाग लेने के लिये ससम्मान आमंत्रित किया जाए। नागरिकों को निमंत्रित करने के लिये प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग किया जाए। गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की पर्याप्त एवं गरिमामय व्यवस्था की जाये। आवश्यकतानुसार उनके लिए स्थान रिजर्व रखा जाये, ताकि वरिष्ठ नागरिक भी समारोह में बिना किसी कठिनाई के सम्मिलित हो सके।