शाजापुर में
आज बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा शाजापुर मुख्यालय पर गांधी हॉल में नववर्ष मिलन समारोह एवं संगठन के आगामी कार्यक्रम को लेकर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में शाजापुर जिले से सभी कार्यकर्ता सहायिका बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष कामिनी सिंह सोनल यादव संध्या सोनवाने रितेश अग्रवाल आरती माहेश्वरी चंदन सोनी आशा गुजर रुखसाना बी, शाबरा बी, भावना सोनी, नर्मदा शर्मा, रेखा नामदेव, ज्योति मालवीय, उपस्थित रहे
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष द्वारा बताया की हमने कार्यक्रम की विधिवत कलेक्टर साहब को और विभाग की जिला अधिकारी को लिखित सूचना दी गई
वही सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई जिसमें सभी कार्यकर्ता बहनों को बताया गया कि 10 दिन बाद संगठन जो भी निर्णय लेगा उस निर्णय को सभी स्वीकार करें और हमारी मांगों के लिए हम लोग धरना प्रदर्शन या ताला बंद हड़ताल करना है वह 10 दिन बाद ही निर्णय लिया जाएगा
वही कार्यक्रम को अशोक मीणा द्वारा भी संबोधित किया गया अशोक मीणा ने सभी बहनों को बताया कि अभी 24/ जनवरी को बालिका दिवस 25/ मतदाता दिवस ओर 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व है इस लिए अभी हम हड़ताल नही करेंगे
वही अभी नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव आने वाले और जो भी हमारी लंबित मांगे हैं उन मांगों को लेकर के हम हमारे अधिकार के लिए किसी भी प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं आप लोग निश्चिंत रहे हम हमारे हक और अधिकार के लिए
हमें ताला बंद हड़ताल करना पड़े तो हम लोग करेंगे हमें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है
वही अशोक मीणा ने कहा कि हम लोग विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे उनका भी हम लोग सहयोग लेंगे उनसे हम सभी योग की उम्मीद रखते हैं और वह भी हमारा सहयोग करेंगे ऐसा हम उन से निवेदन करेंगे
कार्यक्रम का संचलन गोविंद सिंह जोनवाल ने किया
10 दिन बाद संगठन जो भी निर्णय लेगा उसमें सभी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपनी सहमति दर्ज कराई है अगर हमें ताला बंद हड़ताल भी करना पड़े तो वह हम लोग करेंगे और वह भी अ निश्चित काल के लिए