मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करें – कलेक्टर श्री जैन ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा
Shajapur
—
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के व्यापक क्रियान्वयन के लिए शाजापुर एवं मक्सी के लिए संयुक्त रूप से सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत सीईओ शाजापुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शाजापुर को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने सीएमओ एवं सीईओ जनपद को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत समारोह आयोजित करने के लिए तारीखें निश्चित करें और प्रचार-प्रसार कराएं। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि विकास एवं जनकल्याण के माध्यम से सूराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देश पर 01 फरवरी से 15 फरवरी तक संपूर्ण जिले में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाना है। विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशीला रखना है। विकास यात्राएं जिले के प्रत्येक ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड को कव्हर करेगी। विकास यात्राओं में स्थानीय गणमान्य नागरिक, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वालेंटियर्स, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित हितग्राही एवं आम नागरिक सम्मिलित होंगे। कलेक्टर ने विकास यात्रा की रूपरेखा निर्धारण करने, विकास यात्रा के दौरान संचालित गतिविधियों, विकास यात्रा की रिपोर्टिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव एवं उपसंचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान ने अवगत कराया कि 22 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जैविक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों के विक्रय के लिए जैविक हाट बाजार का आयोजन किया गया है। इस हॉट बाजार में उत्पादक किसानों को ही बुलाया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रभारी उपसंचालक एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया िक 21 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत 21 जनवरी को शुजालपुर से जिले के 530 यात्रियों को लेकर रेल रामेश्वरम के लिए रवाना होगी। तीर्थ यात्रियों को शुजालपुर स्टेशन तक जनपद पंचायत के सीईओ लाने एवं ले जाने की व्यवस्था कराएं। साथ ही तीर्थ यात्रियों से शीत ऋतु को देखते हुए गर्म कपड़े एवं बिस्तर आदि की व्यवस्था स्वयं करने के लिए कहें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शिकायतों को सही तरीके से एवं संतुष्टि के साथ बंद करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण किया जाना आवश्यक है।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur