शाजापुर
—
जिला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आज शराब पीकर/नशे की हालत मे वाहन चलाने वाले वाहन चालको विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही लगातार जारी है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन मे आज आनंद विभाग द्वारा आयोजित सेर सपाटा कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री जैन द्वारा सेर सपाटा कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को संबोधित कर यातायात नियम पालन करने हेतु अपील की एवं स्वंय सेवी संस्था की प्रभारी सुश्री गायत्री विजय वगर्गीय द्वरा यातायात जागरुकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया गया। मंच पर यमराज की भूमिका मे यातायात नियम उल्लंघन करताओं को चैतावनी एवं यातायात नियम मानव जाति के लिये कितने महत्वपूर्ण है नाटक मंचन कर यमराज द्वारा समझाया गया।
शराब पीकर नशे की हालत मे वाहन चलाने वाले वाहन चालको विरुद्ध अभियान अंतर्गत आज यातायात पुलिस शाजापुर के थाना प्रभारी के.के.चौबे ,सूबेदार सतेन्द्र सिंह राजपूत, सूबेदार रविशंकर वर्मा, सउनि अशोक दुबे, सउनि कांतिलाल पाठक, सउनि श्याम चौधरी, प्रधान आरक्षक सुभाष पटेल, प्रधान आरक्षक कैलाश बराडा, प्रधान आरक्षक अमित जाट, संतोष बोरासी, सेनिक नंदकिशोर द्वारा यातायात रथ तैयार कर सेरसपाट कार्यक्रम के दौरान शहर के सभी आम जन को “नियम से चलेंगे – दुर्घटना से बचेंगे”- थीम पर आयोजित सैर सपाटा कार्यक्रम, में सभी को वाहन चलाते समय यातायात नियमो के पालन हेतु जागरूक किया।
अभियान के दौरान जिन वाहन चालको द्वारा समस्त कागजात अथवा अधूरे कागजात प्रस्तुत किये गए उनके विरुद्ध नियमानुसार मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
शहर के मुख्य विभिन्न चौराहों पर छात्र –छात्राओं, आम राहगीरों को बैनर पोस्टरों के माध्यम से यातायात नियम समझाये एवं शराब पीकर वाहन न चलाने एवं बिना लायसैंस के वाहन न चलाने हेतु समझाई दी व यातायात नियमो संबंधी पेम्पलेट भी वितरित किये गये। जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध मोटर अधिनियम 185 के तहत चलानी कर वाहनों को न्यायालय प्रस्तुत किये जाने हेतु जप्त किये गए एवं सभी वाहन चालको को भविष्य में शराब का सेवन न करने के सम्बन्ध में हिदायत दी गयी।
थाना यातायात शाजापुर की टीम द्वारा यातायात रथ तैयार किया जाकर शहर मे आम जनता को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से शहर के मुख्य रास्तो से घुमाया गया एवं यातायात नियमो की जानकारी को अनाउंसमेंट के माध्यम से शहर के सभी आम नागरिको तक पहूँचाया गया। राहागिर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेंट पहनने व शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु जागरुक किया चालानी कार्यवाही भी की गई व यातायात नियम के पर्चे वितरित किये गये। चालानी कार्यवाही के दौरान सभी थाना प्रभारियो द्वारा शराब पीकर वाहन ना चलाने एवं अनिवार्य रूप से यातायात नियम पालन करने की अपील की।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
Home Department of Madhya Pradesh