रोजवास टोल प्लाजा परिसर में *रोड़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता* का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे वाहन चालक को समझाया गया और जागरूत किया गया । मैनेजर ब्रजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हमारे द्वारा प्रमुख बिंदुओं के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिनमे प्रमुख है
:-
1. समस्त सड़के राष्ट्रीय सम्पति हैं। सड़को को मुकसान न पहुँचायें।
2. सड़क पर किये जाने वाले अतिक्रमण हटाएं ताकि आवागमन बाधित न हो।
3. यातायात के नियमों का पालन किजीए स्पीड ब्रेकर पर मोड़ आने पर वाहन की गति धीमी करें।
4. आपकी जिन्दगी आपके परिवार के लिए अमूल्य है। दोपहिया वाहन वाले हेलमेट जरूर पहनें।
5. नाबालिक बच्चें गाड़ी न चातयें।
6. तिराहे या चौराहे पर दाएं व बाएं देखने के उपरांत ही वाहन मोठे ।
7. रात्रि समय डिपर लाईट का इस्तेमाल करे । 8. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक पहने।
9. शराब पीकर या अन्य नशा कर वाहन न चलाएं।
10. आपकी सावधानी से किसी की जान बच सकती है।
11. यातायात संकेतों को पहचानें एवं उनका पालन करें।
12. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।
13. रोड क्रास करते समय हेडफोन का प्रयोग न करें।
14. ओव्हर लोडिंग न करें।
15. तेज गति से वाहन न चलायें।
16. बने गुड सेमेरिटन (एक नेक व्यक्ति) कोई भी व्यक्ति जो मोटरयान सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल / ट्रामा केयर सेन्टर तत्परता से पहुँचाकर जान बचाता है उसे सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 5000/- नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
17. सभी वाहन जैसे ट्रको, टेक्टर ट्राली, कार, बाइक, सभी में रिफलेक्टर टेप, लगाई गई । जिससे दुर्घटनाओं की रोकथान किया जा सके ।
सभी लोग सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाएँ,
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :