इंदिरानगर में हुए हत्याकांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन-
*इंदिरानगर में हुए हत्याकांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।
🟢 *72 घंटे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार*।
🟢 *आरोपी को गिरफ्तार करने वाले को पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई थी*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज *श्री अश्विन नेगी* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंजमंडी *श्री जितेन्द्र सिहं भास्कर* के नेतृत्व में लगातार आपराधिक गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में

🟢 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 02.03.2022 को थाना चीमनगंज क्षेत्र में इंदिरानगर मेनरोड पर आवेदिका व उसकी सहेली स्कूटर से जा रहे थे तभी आवेदिका का पति स्कूटर से आया और आवेदिका व उसकी सहेली के स्कूटर को टक्कर मार कर रोका तथा आवेदिका व उसकी सहेली के साथ विवाद व मारपीट करने लगा तथा चाकू निकालकर पीड़िता को सीने पर चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना चिमनगंजमडी पर अपराध क्रमांक 168/22 *धारा 302, 324, 323, 294 भादवि* का आरोपी के विरुद्ध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

🟢 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
प्रकरण आम चौराहे पर हुए महिला की हत्या के कारण काफी सनसनीखेज था, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई व उक्त आरोपी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा 5000 रूपये के इनाम की घोषणा की गई जिसे आज दिनांक 05/03/22 को चिमनगंजमंडी पुलिस द्वारा मंगलनाथ उन्हेल रोड के बीच मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।

🟢 *जप्तशुदा सामग्री*
घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटर कीमती लगभग ₹50000/ जप्त किया गया।

🟢 *आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपी द्वारा पूर्व में थाना चीमनगंज व जीवाजीगंज पर मारपीट, गाली गलौज, उपद्रव, व्यपहरण, गृह भेदन, हत्या का प्रयास, आपराधिक अभीत्रास, दंगा जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 8 अपराध* पंजीबद्ध है।

🟢 *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक जितेन्द्र सिहं भास्कर, उनि यादवेन्द्र सिहं परिहार, उनि करण खोबाल, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, प्रआर दिनेश सिंह बैस, प्रआर आशुतोष नागर, आरक्षक श्यामवरण, आरक्षक शैलेष योगी व समस्त उपस्थित पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा टीम को सराहनीय कार्य करने हेतु पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई*।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा,बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुस गई ट्रैवलर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत     |     इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी     |     पंचायत चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, सरपंच प्रत्याशी को पत्नी के सामने उतारा मौत के घाट     |     भाजपा नेता ने सरकारी जमीन की करवा ली रजिस्ट्री, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR     |     चाकूबाजी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश     |     नीमच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकाला गया बाहर     |     इंदौर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     कैंडल मार्च नहीं…मुझे इंसाफ चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हूं… गायत्री सुसाइड केस में मायके वालों ने उठाई इंसाफ की मांग     |     पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी     |