इंदिरानगर में हुए हत्याकांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन-
*इंदिरानगर में हुए हत्याकांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।
🟢 *72 घंटे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार*।
🟢 *आरोपी को गिरफ्तार करने वाले को पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई थी*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज *श्री अश्विन नेगी* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंजमंडी *श्री जितेन्द्र सिहं भास्कर* के नेतृत्व में लगातार आपराधिक गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में

🟢 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 02.03.2022 को थाना चीमनगंज क्षेत्र में इंदिरानगर मेनरोड पर आवेदिका व उसकी सहेली स्कूटर से जा रहे थे तभी आवेदिका का पति स्कूटर से आया और आवेदिका व उसकी सहेली के स्कूटर को टक्कर मार कर रोका तथा आवेदिका व उसकी सहेली के साथ विवाद व मारपीट करने लगा तथा चाकू निकालकर पीड़िता को सीने पर चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना चिमनगंजमडी पर अपराध क्रमांक 168/22 *धारा 302, 324, 323, 294 भादवि* का आरोपी के विरुद्ध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

🟢 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
प्रकरण आम चौराहे पर हुए महिला की हत्या के कारण काफी सनसनीखेज था, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई व उक्त आरोपी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा 5000 रूपये के इनाम की घोषणा की गई जिसे आज दिनांक 05/03/22 को चिमनगंजमंडी पुलिस द्वारा मंगलनाथ उन्हेल रोड के बीच मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।

🟢 *जप्तशुदा सामग्री*
घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटर कीमती लगभग ₹50000/ जप्त किया गया।

🟢 *आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपी द्वारा पूर्व में थाना चीमनगंज व जीवाजीगंज पर मारपीट, गाली गलौज, उपद्रव, व्यपहरण, गृह भेदन, हत्या का प्रयास, आपराधिक अभीत्रास, दंगा जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 8 अपराध* पंजीबद्ध है।

🟢 *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक जितेन्द्र सिहं भास्कर, उनि यादवेन्द्र सिहं परिहार, उनि करण खोबाल, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, प्रआर दिनेश सिंह बैस, प्रआर आशुतोष नागर, आरक्षक श्यामवरण, आरक्षक शैलेष योगी व समस्त उपस्थित पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा टीम को सराहनीय कार्य करने हेतु पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई*।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |