भारतीय मानक ब्यूरो की सामान्य प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
—–
#शाजापुर के कलेक्टर सभागृह में आज भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), भोपाल शाखा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय मानक ब्यूरो की सामान्य प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्यालयों एवं निर्माण आदि में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को क्रय करते समय ध्यान रखें कि सभी सामग्रियां भारतीय मानक ब्यूरो के मापदण्ड के अनुरूप हो। टेंडर काल करते समय इस बात का स्पष्ट उल्लेख करें कि सभी सामग्रियां भारतीय मानक ब्यूरों के मापदण्डों के अनुसार हो। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे कार्यशाला में दी जा रही जानकारियों को ध्यानपूर्वक ग्रहण करें। इस मौके पर भारतीय मानक ब्यूरो के उपसंचालक वैज्ञानिक श्री रमन कुमार त्रिवेदी ने विशिष्ट मानकों, मानक निर्माण, उत्पाद प्रमाणन, हॉलमार्किंग और अनिवार्य पंजीकरण योजना आदि पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
उपसंचालक वैज्ञानिक श्री तपन कुमार हलदर ने ग्राहक के लिए गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद लाने में बीआईएस की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में विभागाध्यक्षों को मानक उत्पादों की गुणवत्ता जांच और बाजार में अमानक उत्पाद को नियंत्रित करने के लिए कानून के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने आईएसआई मार्क और हॉलमार्क के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा बनाए गए कानूनों से अवगत कराया। इस मौके पर अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरों के एप्प से सामग्रियों की प्रमाणिकता की जाँच करने की विधि भी बताई।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Bureau of Indian Standards
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur