Shajapur सुशासन सप्ताह में कलेक्टर ग्राम कुमड़ी, देवरीमुल्ला और सिरसोदिया पहुंचे, कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण किया और योजनाओं की जानकारी दी, पटवारी के विरूद्ध डीई करने के निर्देश

Shajapur,,
#सुशासन_सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” थीम पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम कुमड़ी, देवरीमुल्ला और सिरसोदिया पहुंचे और ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर निराकरण किया तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, बीएमओ डॉ. दिनेश घनघोरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीईओ जनपद श्री विनोद चौहान, सीडीपीओ श्री पंकज दवे, नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवार व सुश्री अनामिका आर्य भी उपस्थित थी।

ग्राम कुमड़ी में कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण अधूरा रखा गया है। जबकि इसके लिए आवंटित राशि 5 लाख रूपये इनके द्वारा आहरित कर ली गई थी। मौजूदा ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि भवन निर्माण कार्य का मूल्यांकन साढ़े तीन लाख रूपये आया है। कलेक्टर ने शेष राशि पूर्व सरपंच एवं सचिव से वसूलने के निर्देश देते हुए भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिये। ग्रामीणजनों ने शिव मंदिर से मुख्यमंत्री सड़क तक तथा कुकड़ी से शांतिधाम तक सड़क बनवाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों को बताया कि मो. बडोदिया तहसील को राजस्व के मामले में आदर्श बनाने का कार्य चल रहा है। जिस किसी भी व्यक्ति के राजस्व से संबंधित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती आदि के कार्य लंबित हो, वे पटवारी एवं तहसीलदार के माध्यम से संपन्न करा सकते हैं। इस मौके पर कलेक्टर ने ग्राम में पेयजल की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि यहां नलजल योजना नहीं है। कलेक्टर ने ग्राम के लिए नलजल योजना बनाए जाने के संबंध में सीईओ जनपद को कार्रवाई करने के लिए कहा। इस मौके पर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्र ग्रामीणजनों को मिल रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली।

ग्राम देवरीमुल्ला में भी कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से राजस्व से संबंधित कार्य पटवारी एवं तहसीलदार के माध्यम से संपन्न कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी ग्रामीणजनों से कहा कि वे वर्ष में एक बार अपने राजस्व रिकार्ड को निकालकर चेक जरूर करें। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में राजस्व से संबंधी कई सेवाएं एवं कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। ग्रामीणजन बटवारा, सीमांकन, नामांतरण आदि के प्रकरण ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं, वही राजस्व से संबंधित रिकार्ड, पावती, खसरा आदि भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से कहा कि वे प्रधानमंत्री आवास के आवास प्लस पोर्टल पर नाम दर्ज कराने के लिए अपने आवेदन ग्राम पंचायत को दें। वर्तमान में पोर्टल खुला नहीं है, जब भी पोर्टल खुलेगा तब पात्र लोगों के नाम दर्ज किये जायेंगे। ग्राम देवरीमुल्ला में कलेक्टर ने पीएम स्वामित्व योजना के तहत ग्राम के 15 व्यक्तियों को अधिकार पत्र प्रदान किये। यहां के ग्रामीण श्री भगवानसिंह-गोपालसिंह राजपूत द्वारा उनकी स्वयं की पाँच बीघा सात बिसवा भूमि मंदिर के लिए दान में देने का अनुरोध किया गया।

इसी तरह सिरसोदिया में भी कलेक्टर ने ग्रामीणजनों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने 6 वर्ष से कम आयु तथा 18 वर्ष तक के बच्चों के गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की जानकारी ग्रामीणजनों से ली। कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत इन बच्चों का नि:शुल्क उपचार होता है। यहां के 2 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण उपस्थित बीएमओ से कराया।
——
पटवारी के विरूद्ध डीई करने के निर्देश
——
ग्राम कुमड़ी में स्थानीय पटवारी श्रीमती अलका द्वारा राजस्व रिकार्ड में सही इंद्राज नहीं करने, समय पर नाबालिग को बालिग दर्ज नही करने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पटवारी की 5 वेतन वृद्धियां रोकने तथा डीई करने के लिए आरोप पत्र तैयार करने के निर्देश तहसीलदार को दिये। इसी तरह ग्राम कुकड़ी में ही ग्राम पंचायत के सचिव एवं जीआरएस द्वारा शासन की योजना का लाभ एवं ग्राम पंचायतों के कार्यों को सही तरीके से नहीं करने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिये।


PMO India CM Madhya Pradesh
Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG), Government of India
Jansampark Madhya Pradesh
#PrashasanGaonKiAur
#sushasansaptah2022

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |