शाजापुर
—
गत दिवस पुलिस थाना सुन्दरसी द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के टेग लगे 100 क्विंटल गेहूं (200 बोरियां) जिसका मूल्य 2 लाख 60 हजार रूपये है, को वाहन क्रमांक एमपी09जीएफ6246 में अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जाँच करने के लिए भेजा जाकर पंचनामा बनवाया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उक्त गेहूं की बोरियों पर खरीदी केन्द्र पैक्स अवंतिपुर बड़ोदिया तथा नागरिक आपूर्ति निगम की सील लगी थी। ट्रक में भरा हुआ गेहूं श्यामा वेयरहाउस में भण्डारित होकर उपार्जन वर्ष 2022-23 का है। उक्त गेहूं का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर घनश्याम पिता अम्बाराम पाटीदार, अर्जुन पिता शिवनारायण मालवीय, सबदर पिता वाहीद शाह के विरूद्ध पुलिस थाना सुन्दरसी में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही वाहन क्रमांक एमपी09जीएफ6246 में वाहन को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है एवं जप्त गेहूं को मध्यप्रदेश वेयर हाउस अकोदिया के श्री अरविन्द राजपूत को शासकीय गोदाम में रखने के लिए सुपुर्द किया गया है।
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur