शाजापुर
—-
जिला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में आज पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देशित एक दिवसीय विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्यतः नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने विषय पर प्रमुखता से बल दिया गया।
एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत थाना यातायात प्रभारी सूबेदार सत्येंद्र सिंह राजपूत एवं सहायतार्थ थाना यातायात के बल द्वारा जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को मोटरसाइकिल वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने संबंधी एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने संबंधी यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
सेमिनार को रोचक बनाने के लिए थाना यातायात द्वारा नाट्य रूप से समाजसेवी श्री विलेश व्यास को यमराज के रूप में छात्र-छात्राओं के बीच प्रकट किया, जिन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का हमेशा पालन करने एवं बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने के संबंध में संदेश दिया। स्कूली बच्चों के साथ थाना यातायात शाजापुर बल सहित पैदल रैली निकाली गयी, जिसमें जनमानस को यातायात के नियमों की जानकारी एवं रोड सेफ्टी के सभी पहलुओं पर प्रचार-प्रसार किया गया। यमराज बने समाजसेवी श्री व्यास, थाना यातायात शाजापुर थाना प्रभारी सूबेदार श्री राजपूत एवं थाना यातायात स्टाफ द्वारा शहर के मुख्य चौराहे– ट्रैफिक पॉइंट चौराहा, टंकी चौराहा से गुजरने वाले वाहन चालकों को पंपलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को वाहन नहीं देने एवं 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही उनके लाइसेंस आवश्यक रूप से बनाये जाने की अपील की।
—
विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी
—
थाना यातायात शाजापुर की टीम द्वारा शहर के विद्यालयों में नाबालिक बच्चों को जागरुक किये जाने की दृष्टि से यातायात शाजापुर की टीम द्वारा शहर के ईटरनल स्कूल एवं कौटिल्य विद्यालय में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में सउनि श्री अशोक दुबे, सउनि श्री श्याम चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री सुभाष पटेल, आरक्षक श्री मोहन पटेल द्वारा बच्चों को यातायात नियमो की जानकारी दी गई।
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :