SHAJAPUR
—-
ग्राम पंचायत के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन बंद पाए जाने तथा सचिवो के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय द्वारा 13 पंचायत सचिवों के एक-एक दिवस का वेतन काटा गया है। उल्लेखनीय हैं कि ग्राम पंचायतो में शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों में निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक में उपस्थित होकर कार्य करने सम्बंधी निर्देश जिला पंचायत द्वारा जारी किये गये थे।
विगत 01 दिसम्बर को जिला पंचायत द्वारा चारों जनपद पंचायतों की कुल 17 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कराया गया था। निरीक्षण के दौरान 13 ग्राम पंचायत कार्यालय बंद एवं पंचायत सचिव या प्रभारी अनुपस्थित पाये गए थे। इसे देखते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने से पंचायत सचिवों का उक्त दिनांक का वेतन काटा गया हैं एवं भविष्य के लिये सचेत किया गया है कि कार्यालयीन कार्य निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक उपस्थित होकर सम्पादित करें। अनुपस्थिति की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 13 ग्राम पंचायतों मझानिया, पिपलोदा, खोरियाएमा, कुम्हारिया खास, धतरावदा, जसवाड़ा, भीलखेड़ी, भूगोर, पासीसर, धुबोटी, भूरियाखजूरिया, जबडिया भील एवं मांदलखेड़ी के सचिवों के वेतन काटे गये है।
Panchayat and Rural Development Department Madhya Pradesh
Zila Panchayat Shajapur
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur