शाजापुर
—-
रबी एवं खरीफ उपार्जन कार्य वर्ष 2022-23 अंतर्गत जिले के तीन स्थलों पर तोल कांटा स्थापित करने का निर्णय आज अपर कलेक्टर एवं उपार्जन नोडल अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक में लिए निर्णय अनुसार दुपाड़ा मण्डी परिसर, बेरछा मंडी परिसर एवं नेवजखेड़ी में तोल कांटा स्थापित किया जाएगा।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन, उपायुक्त सहकारिता प्रभारी श्री आरके खटिक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीईओ श्री केके रायकवार, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड प्रबंधक श्री सतीश आगार, नापतोल निरीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग मौजूद थे।