Shajapur छात्राओं की शिकायत पड़ी भारी,, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित,प्रभारी मंत्री ने किया था निरीक्षण
शाजापुर, 14 दिसम्बर 2022/ जिला प्रभारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा आज शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास कालापीपल के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में पायी गयी गंभीर अनियमितताओं एवं लापरवाही के कारण कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती निर्मला मालवीय को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है।
आगामी कार्यव्यवस्था होने तक शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास कालापीपल अधीक्षक का प्रभार शासकीय कन्या सिनियर छात्रावास कालापीपल की अधीक्षिका श्रीमती गोकुल चंदेल को सौंपा गया है।