मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के संभावित देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र और सभा स्‍थल का किया निरीक्षण

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के संभावित देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र और सभा स्‍थल का किया निरीक्षण
—–देवास——-
अधिकारियों को सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के दिये निर्देश
——–
मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी श्री जेपी नड्डा के 08 मार्च को संभावित देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र और सभा स्‍थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी श्री मंजीत सिंह चावला, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी श्री नड्डा का 08 मार्च को देवास के ग्राम खटाम्‍बा में आगमन संभावित है। 08 मार्च को ग्राम खटाम्‍बा में प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसका लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत स्‍तर तक होगा।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी श्री नड्डा देवास विकासखंड के ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र का संचालन स्‍व-सहायता समूह को सौपेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के अन्‍य पोषण आहार केंद्र का संचालन भी स्‍व-सहायता समूह को सौपा जायेगा। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के स्‍व-सहायता समूहों को सम्‍बोधित कर उनसे चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम में स्‍व-सहायता समूह की दीदियां, आंगनवाडी केन्‍द्र की कार्यकर्ता और सहायिका भी शामिल होगी। कार्यक्रम में स्‍व-सहायता समूहों द्वारा उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन ने भोपालवासियों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बने सबसे बड़े फ्लाईओवर का किया उद्घाटन     |     डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, CM मोहन ने किया ऐलान     |     अशोकनगर में जमीन के विवाद में चली तलवार, युवक की तीन उंगलियां कटी     |     उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, एक मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम     |     महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन, जानिए मंदिर प्रशासन ने क्यों लिया यह फैसला     |     खरगोन में जिनिंग के मुनीम से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर मारा डंडा और छीन ले गए रुपए     |     गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी में दिखेगी ‘प्रोजेक्ट चीता’ की झलक     |     उमरिया में लकड़ी बीनने गया था व्यक्ति,अचानक आ गया बाघ, फिर जो हुआ..     |     23 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन     |     इंदौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ा, लोगों ने भागकर बचाई जान     |