मक्सी पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 480 पेटी अवैध शराब एवं एक कंटेनर जप्त ,एक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इस सफलता की जारी की गई जानकारी इस प्रकार है की,
जिले मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाजापुर जगदीश डावर के निर्देशन में अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है । इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक शाजापुर को अवैध शराब तस्कर की गोपनीय सुचना प्राप्त हुई तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मक्सी गोपाल सिंह चौहान द्वारा शराब के अवैध तस्कर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी प्राप्त की है ।
दिनांक 10 दिसम्बर को शाजापुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक कन्टेनर कमांक RJ 18 GA 7828 अवैध शराब के शाजापुर की ओर से आ रहा है । सुचना मिलने पर थाना प्रभारी मक्सी मय बल के न्यू सतनाम ढाबे नेशनल हाईवे मक्सी के पास पहुचकर अवैध शराब परिवहन को पकडने हेतु नाकाबंदी की तथा मुखबिर द्वारा बताये कंटेनर के अनुसार चैकिंग शुरू की गई । कुछ समय बाद शाजापुर की तरफ से मुखबिर सुचना के बताये अनुसार एक कंटेनर क्रमांक RJ 18 GA 7828 सामने से गुजरा , जिसका पिछा कर रोका कंटेनर के चालक को पुलिस द्वारा निचे उतार कर पुछताछ की गई । पुछताछ में चालक का नाम कमलेश पिता मेराराम निवासी जलोटा राजस्थान का होना पाया गया । कंटेनर में रखे माल के बारे में पुछताछ करने पर चालक द्वारा कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा तथा कंटेनर में मशीनरी सामान होना बताया। कन्टेनर पूरी तरह से पैक था, जो संदिग्ध होने से मय पंचान व फोर्स के थाने लाया । थाने पर सील खोलने का पंचनामा बनाकर सील खोलकर देखते उसमें 480 पेटी अवैध शराब का होना पाया गया जिसकी किमत लगभग 47 लाख 40 हजार रूपये एवं एक कंटेनर जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए कूल 67 लाख 40 हजार रुपए है । कार्यवाही उपरान्त माल जप्त कर थाना मक्सी में अपराध कमांक 484/22 धारा 34 (2) का कायम कर विवेचना में लिया गया ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मक्सी गोपाल सिंह चौहान , उनि मेहरबान सिंह चौहान, सउनि अभिषेक दिक्षित प्रआर 187 रामेश्वर जाटव प्रआर . 05 मुकेश पटेल , प्र.आर. 192 शैलेंद्र आर . 221 चंद्रशेखर जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त टीम को अधीक्षक महोदय शाजापुर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |