जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिराने के लिए ग्राम पंचायतें प्रस्ताव भेजें, कलेक्टर ने मोहन बड़ोदिया क्षेत्र के गांवों का आकस्मिक भ्रमण किया

शाजापुर,,
जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिराने के लिए ग्राम पंचायतें प्रस्ताव भेजें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम दुधाना, खोरियाएमा, कुम्हारियाखास तथा डंगीचा में मो. बड़ोदिया तहसील को आदर्श बनाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, दुधाना में सरपंच श्री राकेश जायसवाल, खोरियाएमा में श्रीमती अनीता पाटीदार, कुम्हारियाखास में श्री महेश पाटीदार, डंगीचा में श्री दिनेश पाल, जनपद सदस्य श्री जगदीश पॉल, कमरदीपुर सरपंच श्री जगदीश सिंह जादौन भी उपस्थित थे।

इन ग्रामों में कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि मो. बड़ोदिया तहसील को आदर्श बनाने के लिए ग्रामों में किसानों के राजस्व रिकार्ड में नाम एवं रकबा संबंधित त्रुटि, नाबालिग हटाना, फौती एवं अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, खसरे के कालम नम्बर-3 की त्रुटि, अतिक्रमण संबंधी रिपोर्ट, जीर्ण-शीर्ण भवनों की जानकारी, सीमांकन, नक्शा बटांकन, ऋण पुस्तिका, रास्ता विवाद, बंधक दर्ज एवं विलोपित करना, सेवा भूमि, शासकीय मंदिर की भूमि तथा श्मशान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना, शासकीय पट्टेदारों की भूमि के कब्जे के सत्यापन आदि का कार्य संपादित किया जा रहा है। यदि किसी ग्रामीण को अपनी भूमि से संबंधित कोई समस्या या शिकायत हो तो वे क्षेत्र के पटवारी, राजस्व निरीक्षक या तहसीलदार से मिलकर अपनी समस्या का निराकरण कराएं। कम फौती नामांतरण होने को देखते हुए कलेक्टर ने सभी पटवारियों को निर्देश दिये कि वे ग्राम पंचायत सचिव से विगत पॉच साल में जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी ली और प्राप्त डाटा अनुसार फौती नामांतरण कराएं। साथ ही कलेक्टर ने ग्राम के दिव्यांगजनों की सूची बनाकर उनकी आवश्यकता का आंकलन करते हुए इसकी जानकारी सामाजिक न्याय विभाग को प्रेषित करने के लिए भी सरपंचों से कहा।

ग्राम खोरियाएमा में सरपंच श्रीमती पाटीदार ने बताया कि ग्राम की एक आंगनवाड़ी का भवन जीर्ण-शीर्ण है, जिसे तोड़ा जाना है। वही एक भवन का निर्माण अधूरा है। कलेक्टर ने अधूरे निर्माण के संबंध में कहा कि ग्राम पंचायत भवन की साफ-सफाई कर यहां आंगनवाड़ी लगाना शुरू कराएं। सरपंच ने श्मशान पहुंच मार्ग पर पुलिया बनाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने पुलिया बनाने के लिए प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजने के लिए कहा। सरपंच ने आबादी भूमि घोषित करने का भी अनुरोध किया।

कुम्हारिया खास में सरपंच श्री पाटीदार ने बताया कि ग्राम के मनकामेश्वर मंदिर में अनियमितता चल रही है। वही मंदिर की भूमि से प्राप्त होने वाली आय को भी मंदिर के विकास में उपयोग में नहीं लाया जा रहा है और मंदिर में अलग से एक दान पेटी भी लगा दी गई है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे मंदिर की जितनी भी भूमि है उसका रिकार्ड एकत्रित करें और नियमानुसार पुजारी के पास रखी जाने वाली भूमि के अतिरिक्त शेष भूमि की नीलामी कराकर उससे होने वाली आय मंदिर के खाते में जमा कराएं। उक्त कार्य एक माह के भीतर संपन्न करें। इस मौके पर पूर्व सरपंच ने अवगत कराया कि बंदोबस्त के कारण कई किसानों की जमीनों के रिकार्ड में गड़बढ़ी हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए भी दल बनाकर मौके पर मिलान करते हुए नक्शा त्रुटि सुधार कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भूमि संबंधी त्रुटियों के संबंध में समय पर कार्रवाई नहीं करने पर राजस्व निरीक्षक को भी नोटिस देने के निर्देश दिये।

डंगीचा में कलेक्टर ने नर्मदाबाई का बटवारा प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्राम की तेजुबाई की संबल की राशि खाते में नहीं आने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर ने जनपद के पंचायत समन्वय अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ग्राम के पॉच वर्षीय दिव्यांग (बहुविकलांग) बालक के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने तथा उसे पेंशन स्वीकृत कराने और व्हील चेयर प्रदान करने के निर्देश दिये। ग्राम की श्रीमती बबीता पाल ने खाद्यान्न नहीं मिलने की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें ड्रोन सर्वे के बाद भी पट्टे नहीं मिले हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार को पट्टा वितरण की कार्रवाई शीघ्र संपन्न करने के निर्देश दिये।

ग्राम पंचायत दुधाना में कलेक्टर को स्थानीय सरपंच श्री जायसवाल ने ग्राम में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्राम में जीर्ण-शीर्ण आंगनवाड़ी भवन को तोड़ने तथा एक नवीन आंगनवाड़ी स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया। कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र उसी क्षेत्र में बनाया जाए, जहां के बच्चे उसमें आते हैं। इस अवसर पर एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके परिजन को कोविड अनुग्रह सहायता राशि नहीं मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर ने अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त करने के आवेदन करने के लिए कहा।
—–


स्ट्रीट लाईट का शुभारंभ
—–
ग्राम पंचायत दुधाना में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सरपंच श्री राकेश जायसवाल द्वारा ग्राम के विकास एवं लोगों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से लगाई गई स्ट्रीट लाईट का शुभारंभ फीता काटकर एवं स्ट्रीट लाईट का स्वीच ऑन कर किया। सरपंच श्री जायसवाल ने बताया कि ग्राम में 50 से अधिक खम्बों पर स्ट्रीट लाईट लगाई गई है। साथ ही ग्राम में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना बनाई गई है। कलेक्टर ने सरपंच के प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीणजनों से अनुरोध किया कि वे पंचायत के टैक्स नियमित रूप से भरें ताकि ग्राम के विकास को गति मिल सके।
——
विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
——
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम खोरियाएमा एवं डंगीचा के विद्यालय तथा ग्राम खोरियाएमा, डंगीचा व कुम्हारियाखास के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। खोरियाएमा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जर्जर कक्षों को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिये। यहां उन्होंने विद्यालय भवन के अंदर लगे कमजोर हो रहे जाम के वृक्ष को कटवाने के निर्देश दिये। विद्यालय में पेयजल यूनिट के नियमित रखरखाव के निर्देश दिये। शिक्षा की गुणवत्ता जाँचने के लिए यहां कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में कुल 28 विद्यार्थी पंजीबद्ध है। कलेक्टर ने अनुपस्थित विद्यार्थियों को भी विद्यालय में लाने के लिए शिक्षकों को प्रयास करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक प्रयास करें कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षा मिले। डंगीचा में विद्यालय परिसर की पेयजल यूनिट टूटी होने पर शिक्षकों से कहा कि निगरानी रखें कि कौन व्यक्ति बार-बार इसे तोड़ रहा है। साथ ही कलेक्टर ने विद्यार्थियों के लिए शौचालयों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।

ग्राम खोरियाएमा, डंगीचा एवं कुम्हारियाखास की आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सरपंच को आंगनवाड़ी केन्द्रों के समुचित रखरखाव करने के लिए कहा। कुम्हारियाखास की आंगनवाड़ी केन्द्र के बाहर पड़े पत्थरों को हटाने एवं मुरम डालने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये। डंगीचा की आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
#JansamparkMP #jansamparkshajapur #shajapur
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |