शाजापुर
—-
होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 76 वां स्थापना दिवस होमगार्ड लाईन में 06 दिसम्बर 2022 को जिला सेनानी होमगार्ड शाजापुर श्री विक्रमसिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर एवं अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल की उपस्थिति में होमगार्ड लाईन में मनाये गये कार्यक्रम में प्रात: 10.00 बजे मुख्य अतिथियों को एएसआई श्री परसराम नागर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड़ कमाण्डर प्लाटून कमाण्डर सुश्री नम्रता सरावत एवं सीक्यूएम टूआईसी श्री मनोहर राठौर के द्वारा 02 आम्र्स प्लाटून का संचालन कर परेड मार्च पास्ट कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा डायरेक्टर जनरल होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा के संदेश का वाचन किया गया। साथ ही उनके द्वारा होमगार्ड के द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं एवं होमगार्ड के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर लगाई गई आपदा प्रबंधन सामग्री प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण किया गया। प्लाटून कमाण्डर सुश्री सरावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि एवं आगन्तुकों का आभार प्रकट किया गया एवं तत्पश्चात स्वल्पाहार कराया जा कर समारोह का समापन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाईन शाजापुर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिंह भदौरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अवसर पर विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारियो-कर्मचारियों, सैनिकों को आमंत्रित किया गया, जो विशेष तौर से कार्यक्रम पर उपस्थित थे।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :