आदित्यनगर मे लूट के प्रयास की सनसनीखेज वारदात का खुलासा तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

शाजापुर जिला मुख्यालय सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इसमें आदित्य नगर क्षेत्र में हुई घटना के मामले में एसपी जगदीश डावर ने मीडिया को जानकारी दी जारी प्रेसनोट में बताया गया की
पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री जगदीश डावर के द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं पतारसी के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया हुआ है। इसी तारतम्य में दिनांक 01.12.2022 को आदित्य नगर थाना लालघाटी में के लूट प्रयास की गंभीर घटना घटित हुई थी उक्त मामले की पतारसी करने एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी के संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम लगाई गई अअपु शाजापुर श्रीमती दीपा डुडवे के मार्गदर्शन में टीम द्वारा लगातार विवेचना कर अज्ञात आरोपीयो की पतारसी एवं खुलासा करने में सफलता मिली है।

दिनांक 01.12.2022 को शाम 07.00 बजे तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा फरियादिया शीला पिता स्व. पूनमचन्द सोनी उम्र 52 साल निवासी आदित्यनगर के घर में घुसकर फरियादिया एव उसकी मां के साथ लूट करने का प्रयास किया गया था फरियादिया शीला सोनी की रिपोर्ट पर थाना लालघाटी के अपराध क्रमांक 223/2022 धारा 452,393,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में घटना स्थल की बारीकी से तस्दीक की गई एवं घटना स्थल मे लगे कैमरों के फुटेज चैक किये गये संदेही व्यक्तियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई। दौराने अनुसंधान गठित टीम के द्वारा साक्ष्यों के आधार पर संदेही आरोपी 01. हिमांशु पिता कमलेश महिवाल उम्र 26 साल निवासी आदित्यनगर शाजापुर 02. पंकज राजौरिया पिता बिरमालाल राजौरिया उम्र 18 साल निवासी हरिजन मोहल्ला सुनेरा जिला शाजापुर एवं 03. करण पांचाल उर्फ कान्हा पिता राधेश्याम पांचाल उम्र 24 साल निवासी भावसार धर्मशाला के पीछे लालपुरा शाजापुर से अपराध के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियों की निशादेही से अपराध में प्रयुक्त हथियारों को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों से थाना लालघाटी/कोतवाली के अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य अपराधों में खुलासा होने की भी संभावना है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात लूट के प्रयास की गंभीर मामले में खुलासा करने वाली टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |