Live – आगर मालवा जिले में किया भारत जोड़ो यात्रा ने प्रवेश,महिला सशक्तिकरण के नाम आज दिख रही यात्रा, शाजापुर जिले से भी कई शामिल
आगर मालवा,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की #भारत #जोड़ो #यात्रा मध्य प्रदेश में चल रही है यात्रा आज शुक्रवार को #आगर #मालवा जिले में प्रवेश कर गई यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ कई नेता शामिल है राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए हजारों लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं महिला सशक्तिकरण के नाम यह यात्रा आज दिखाई दे रही है यात्रा में लगातार राहुल गांधी वरिष्ठ महिला नेत्रियों से चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं वही लोग राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं यात्रा के अलग-अलग रंग भी दिख रहे हैं बैनर और पोस्टर से सड़के भरी हुई है शाजापुर जिले से भी कई नेता अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए हैं #मालवा #अभी #तक की इस खबर में आगर मालवा में आज यात्रा के प्रवेश की सीधी लाइव तस्वीरें भी आप देखिए और यह भी देखिए कि किस अंदाज में आज #राहुल #गांधी यात्रा में सबसे मिल रहे हैं और कौन-कौन राहुल गांधी के साथ चल रहा है
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇