—-
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला हिंसा उन्मूलन सप्ताह अंतर्गत आज ग्राम पंचायत लड़ावद में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्यापूजन के साथ की गई। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य श्री आनंद नागर द्वारा विद्यालय की गतिविधियों का वाचन किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका का मंचन किया गया।
परिवीक्षा अधिकारी श्री भीष्म गुप्ता द्वारा सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श एवं चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की साइट पर उपलब्ध पोकसों ई बॉक्स के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान नशामुक्ति पर नाटक के माध्यम से संदेश दिया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती नेहा जायसवाल के महिला हेल्पलाइन 181 एवं साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बालिकाओ को स्वास्थ्य एवं पोषण की समझाइश प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य श्री नारायण सिंह परमार ने बच्चों व महिलाओं को संबोधित करते हुए बालिका व बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया।
इस अवसर पर जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री बसंत रावत, श्री मनोज क्षोत्रिय, मनोहर पतिदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गाँव की महिलाये उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री घनश्याम नागर ने किया।
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur