बेरछा एवं झोंकर में कलेक्टर ने सड़क पर घूमकर लोगों को ऊर्जा की बचत के लिए किया जागरूक

Shajapur

नागरिक बिजली की बचत कर पर्यावरण सुधार में योगदान दें – कलेक्टर श्री जैन

ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत बेरछा एवं झोंकर की सड़कों पर घूमकर व्यवसायियों एवं नागरिकों को ऊर्जा की बचत के लिए जागरूक किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ऊर्जा साक्षरता श्री जीएल गुवाटिया, नायब तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय एवं श्री गौरव पोरवाल, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री विष्णु प्रसाद नागर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अत्यधिक दोहन एवं कोयले के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। वही हमारे पारंपरिक ऊर्जा के स्त्रोंतों में भी कमी आ रही है। इसके लिए हम सभी को ऊर्जा की बचत पर ध्यान देना होगा। यदि हम अपने महीने के विद्युत बिल में 10 प्रतिशत भी कटौत्री करते हैं तो विद्युत उत्पादन में लगने वाले कोयले की मात्रा में कमी आयेगी, इससे हमारे स्त्रोत लंबे समय तक चलेंगे और पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आयेगी। कलेक्टर श्री जैन ने दोपहर 12.00 से 01.00 बजे तक एक घंटे बिजली के सारे उपकरण बंद रखने के लिए आम नागरिकों एवं व्यवसायियों को धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय है ‍कि कलेक्टर श्री जैन द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत नागरिकों से एक घण्टा विद्युत उपकरण बंद रखने का आव्हान किया था।

ग्राम पंचायत झोंकर एवं बेरछा में सड़कों पर घूमकर कलेक्टर श्री जैन ने लोगों से बिजली की बचत कर पर्यावरण में सुधार करने का आव्हान किया। साथ ही कलेक्टर ने लोगों से ऊर्जा साक्षरता एप्प पर अपना पंजीयन कराने का अनुरोध किया। ग्राम पंचायत झोंकर में कलेक्टर ने स्थानीय उचित मूल्य की दुकान पर प्रकाश विश्वकर्मा का पंजीयन अपने समक्ष कराया। इसी तरह कलेक्टर ने पाटीदार किराना स्टोर्स, देवकृपा टी स्टॉल आदि दुकानों पर जाकर अनावश्यक रूप से जल रहे विद्युत बल्ब को बंद करने का अनुरोध किया। इसी तरह बेरछा में भी कलेक्टर ने बादशाह ट्रेडिंग, सागर ट्रेडिंग, गुरूकृपा ट्रेडर्स सहित अन्य स्टोर्स पर जाकर दुकान संचालकों को बिजली की खपत कम करने का अनुरोध किया। इस दौरान कलेक्टर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा में भी पहुंचे, यहां प्रकाश के लिए जरूरत से ज्यादा बल्ब जल रहे थे। कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिये ‍िक आवश्यकता अनुसार ही बिजली के बल्ब चालू रखें। शाखा प्रबंधक से कलेक्टर ने पूछा कि प्रतिमाह कितना बिल आता है, प्रबंधक ने बताया कि लगभग 3000 रूपये का बिल आ रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अब अगले माह का देयक 2500 रूपये आना चाहिये, इसके लिए बिजली की बचत करें। साथ ही कलेक्टर ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बिजली की बचत कर प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं।

ग्राम पंचायत झोंकर एवं बेरछा के शासकीय उमावि में पहुंचकर कलेक्टर श्री जैन ने विद्यार्थियों को बिजली की बचत के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि बिजली उत्पादन में प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि कोयला आदि का प्रयोग होता है। अत्यधिक दोहन के कारण हमारे प्राकृतिक स्त्रोत खत्म हो रहे हैं। सभी विद्यार्थी तय करें कि जितनी आवश्यकता है, उतनी ही बिजली का उपयोग करेंगे। अनावश्यक रूप से चल रहे बिजली के उपकरणों को बंद रखेंगे। यह बात अपने माता-पिता एवं पड़ोसियों को भी समझाएंगे। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यार्थी ऊर्जा बचत के लिए ऊषा एप्प पर अपना पंजीयन कराएं। साथ ही एप्प पर दिखाए गए वीडियो के आधार पर पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि छोटी-छोटी बचत से ही बिजली का व्यय कम किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को ऊर्जा बचत की शपथ भी दिलाई। इस दौरान झोंकर में स्थानीय सरपंच श्रीमती पारी बाई, पूर्व सरपंच श्री ओपी पाटीदार, संस्था प्राचार्य श्रीमती दीपाली गुप्ता, ग्राम बेरछा में संस्था प्राचार्य श्री जीएल राजोरिया, सीडीपीओ सुश्री रेणु गोमे भी उपस्थित थी।

ग्राम बेरछा में कलेक्टर श्री जैन जन अभियान परिषद के तत्वावधान में कंचन वेल्फेयर सोसायटी वंदेमातरम् ग्रुप मालीखेड़ी द्वारा नशामुक्ति अभियान एवं ऊर्जा साक्षरता के लिए लगाए गए स्टॉल पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा एक लाख लोगों को नशामुक्ति संदेश देने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर कंचन वेल्फेयर सोसायटी के श्री नवीन वर्मा भी मौजूद थे।
CM Madhya Pradesh
New & Renewable Energy Department, Madhya Pradesh
Department of Energy Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#UsHa
#saveenergy

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |