ग्राम पंचायत पेयजल समस्या के निराकरण के लिए तालाब बनवाएं – राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम हनोती में पहुंचे कलेक्टर ने कहा
—-
Shajapur
—
ग्राम पंचायत पेयजल समस्या के निराकरण के लिए तालाब बनवाएं। पटवारी अमृत सरोवर निर्माण के लिए स्थल चिंहित कर ग्राम पंचायत को अवगत कराएं। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत हनोती में लगे शिविर के दौरान कही। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय, स्थानीय सरपंच श्री अंतरसिंह मालवीय भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत वार्षिक विकास योजना में पेयजल समस्या निराकरण के लिए तालाब निर्माण, शौचालयों का निर्माण, सीसी रोड आदि का भी प्रावधान करें। ग्रामीणजनों ने बताया कि वर्ष 2008 में हुए बंदोबस्त के कारण ग्राम का त्रुटिपूर्ण नक्शा होने के कारण यहां के किसानों की भूमि कहीं और दर्शायी गई है, जबकि वे काबिज अन्यत्र स्थल पर हैं। ग्राम में 401 खाते हैं, जिनमें इस तरह की समस्या आई है। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि दल बनाकर ग्राम के नक्शे की समस्या का निराकरण कराएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम की आंगनवाड़ी का भवन जीर्ण-शीर्ण है। कलेक्टर ने सरपंच से स्कूल भवन में आंगनवाड़ी संचालन के लिए एक कमरा दिलवाने के निर्देश दिये। ग्राम की महिला कृष्णाबाई पिता ओमकारसिंह ने बताया कि हृदय का वाल्व खराब होने के कारण उपचार कराया जाना है। कलेक्टर ने यहां उपस्थित सीएचओ को निर्देश दिये कि महिला को जिला चिकित्सालय में दिखवाएं। चिकित्सक के परामर्श से उपचार शुरू कराएं। ग्राम की अजोध्या बाई ने बताया कि उनका पुत्र दिव्यांग है, उसका यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है। ग्रामीणों ने बाताया कि ग्राम की एक दृष्टिहीन महिला का भी यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है। साथ ही उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी नहीं मिल रही है। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये। ग्राम की फुंदीबाई पति हिन्दुसिंह ने पैर के उपचार का अनुरोध किया। कलेक्टर ने इनके उपचार के लिए भी सीएचओ को निर्देश दिये।
—–
बच्चों ने गिनती एवं एबीसीडी सुनाई
—–
ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन को कक्षा पहली में अध्ययनरत् विवेक ने 1 से 100 तक गिनती तथा हर्षिता ने एबीसीडी सुनाई। बच्चों के ज्ञान को लेकर कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षिका श्रीमती मनोरमा मण्डलोई की प्रशंसा की।
—-
छात्रावास में पौधरोपण
—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने झोंकर से बेरछा आने के दौरान रास्ते में आए बालक सीनियर छात्रावास बेरछा में रूककर यहां पौधरोपण किया। कलेक्टर ने कहा कि खाली पड़ी जमीन पर पौधे रोपित कर उसे हरा-भरा बनाएं।
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur