31 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर जिले के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करें – कलेक्टर श्री जैन — बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा
शाजापुर
—
महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी पर्यवेक्षक विशेष अभियान चलाकर 31 मार्च 2023 तक जिले के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला में संबोधित करते हुए कही।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि वर्तमान में मो. बड़ोदिया क्षेत्र में कुपोषण ज्यादा है, इसके लिए यहां विशेष ध्यान देना होगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी पर्यवेक्षक देखें कि बच्चों का पोषण ठीक हो रहा है या नहीं, बच्चें क्यों कुपोषित हो रहे हैं। कुपोषण दूर करने के लिए अगले 6 माह विशेष प्रयास करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक तय करें कि जिले में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहे। इस मौके पर कलेक्टर ने अडाप्ट इन आंगनवाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सुपरवाईजर्स ग्रामीण क्षेत्र में गांव के प्रमुख लोगों, व्यवसायियों आदि को आंगनवाड़ियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें। जिन ग्रामों में निजी भवनों में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हो रहे हैं, वहां के लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भिजवाएं। साथ ही निजी भवनों में चल रही आंगनवाड़ियों को ग्राम में रिक्त शासकीय भवनों में संचालित कराएं। उन्होंने पर्यवेक्षकों से भी कहा कि जिस सेक्टर में पदस्थापना है, वहां कार्यालय शुरू करें। कार्यालय के लिए किसी भी शासकीय भवन में एक कक्ष प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजें। इस मौके पर कलेक्टर ने टीकाकरण एवं महिला स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों की जानकारी प्राप्त कर उनका उपचार आरबीएसके से कराने के लिए कहा।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur